Kal ka Mausam : दिल्ली वाले उमस से परेशान, कल फिर बारिश का अनुमान

Mausam Update : पिछले कई दिनों से उमस वाली गर्मी ने दिल्ली वालों का जीना हराम कर रखा है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार कल दिल्ली (tomorrows weather) में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Kal ka Mausam : दिल्ली वाले उमस से परेशान, कल फिर बारिश का अनुमान

Hindi News Club (ब्यूरो) : देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy rain in many states) के कारण जहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, वहीं दिल्ली व अन्य कुछ राज्यों में लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। उमस भरी गर्मी से परेशान (garmi se pareshan) दिल्ली के लोग सारा दिन इस उम्मीद में (कल का मौसम 22 जुलाई 2024) आकाश की ओर देखते रहते हैं कि कहीं से बारिश की बूंदें गिर जाए।

 मगर मौसम भी उनके साथ आंख मिचौली को (tomorrow weather 22 July 2024) खेल कर रहा है। आसमान में बादल तो छा जाते हैं लेकिन बूंद नहीं पड़ती। अब फिर मौसम विभाग ने दिल्ली में कल सोमवार को बारिश की संभावना (chance of rain) जताई है। आइये जानते हैं कि आपके यहां मौसम कैसा रहेगा।


कल इन राज्यों में हो सकती है बारिश


इस बार दिल्ली-एनसीआर के लोगों को हर रोज बारिश का इंतजार (barish ka intajar) करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली (Delhi NCR Weather) के लोग बारिश के इंतजार में पूरा दिन बादलों की ओर देखते रहते हैं, लेकिन बरसात नहीं होती।कई बार बारिश का मिजाज नजर आता है लेकिन फिर अचानक धूप (sudden sunshine) निकल आती है।

 अब मौसम विभाग ने कल सोमवार को फिर दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Rain in Delhi-NCR) की संभावना जताई है। वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand Weather), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) समेत देश के अन्य पहाड़ी इलाकों में भी कल भारी बरसात हो सकती है। इसके साथ ही कल यूपी (UP Weather), महाराष्ट्र (Maharashtra Weather), गुजरात (gujarat weather), राजस्थान (Rajasthan Weather), मध्य प्रदेश (mp weather), तेलंगाना (Telangana Weather) समेत देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं।


उत्तराखंड में ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी


दिल्ली में जहां लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं, वहीं उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया है। बारिश को लेकर उत्तराखंड के कुमाऊं में ऑरेंज और गढ़वाल में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

गढ़वाल के ज्यादातर जिले और देहरादून में बारिश का येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील (logon se satark rahane ki apeel) की गई है। इसके अलावा नदी-नालों से दूर रहने की भी चेतावनी दी है। 


यहां भी भारी बारिश का अलर्ट जारी


इसके साथ ही उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र (Uttarakhand Meteorological Center) ने देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत व नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट (Yellow alert of heavy rain) जारी किया गया है।

 जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश (heavy rain) होने के भी आसार हैं। मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है।


उत्तर प्रदेश में बारिश ने मचाया कहर


उत्‍तर प्रदेश में बारिश ने कहर मचा रखा है और बारिश की वजह से कई लोगों की जान भी चली गई है। मौसम विभाग (weather department) की मानें तो उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में औसतन 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस अवधि में 75 जिलों में से 19 mm से अधिक बारिश दर्ज की गई।

 इनमें हमीरपुर जिले में सबसे अधिक 163.2 मिमी बारिश (Highest rainfall of 163.2 mm) दर्ज की गई। विभाग ने गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर और गोंडा जिलों में प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है, जहां नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब बह रहा है।

weather update kal ka mausam Delhi-UP ka kal ka mausam कल का मौसम tomorrows weather Delhi NCR Weather