/hindi-news-club/media/media_files/MtPhtsVtJVEhFVfqiTVx.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों पर आखिरकार मानसून मेहरबान हो ही गया। दिल्ली में बीते (कल का मौसम 24 जुलाई 2024) कल सोमवार को बारिश होने से जहां लोगों ने राहत महसूस की, वहीं आज भी झमाझम बारिश देखने को मिली।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने कल बुधवार (Tomorrow Weather Forecast) को फिर दिल्ली में भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य कई राज्यों में भी कल भारी बारिश हो सकती है।
कुछ राज्यों के लिए खतरा बनी मानसून की सक्रियता
सावन का महीना शुरू होते ही दिल्ली में इंद्रदेव मेहरबान हो गए। आज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली में जमकर बरसात हुई। मानसून की मेहरबानी से जहां दिल्ली के लोगों को राहत मिली है, वहीं कुछ राज्यों में मानसून की सक्रियता से खतरा बना हुआ है। इन राज्यों में गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। वहीं पहाड़ी एरिया में भी बारिश के कारण लोग काफी परेशान हैं। आइए जानते हैं कल के मौसम का हाल।
दिल्ली में कल भी बरसेंगे बादल
दिल्ली में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल भी दिल्ली में (Delhi Weather Forecast ) भारी बारिश हो सकती है और दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है।
दिल्ली के साथ-साथ कल 24 जुलाई को पंजाब (Punjab Weather), हरियाणा (Haryana Weather), छत्तीसगढ, पूर्वी मध्य प्रदेश (MP Weather), कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात (Gujarat Weather), ओडिशा और उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
यूपी में अगले चार दिन तक लगातार होगी बारिश
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3-4 दिनों तक यूपी में लगातार बारिश होगी। जिस वजह से तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) के वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर में 27 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना है।
यहां अगले चार दिनों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) और पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही केंद्रपाड़ा, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, जगतसिंहपुर, खुर्दा, देवगढ़, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, जाजपुर, संबलपुर, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी
मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में आगामी दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की वजह से देहरादून शहर में जलभराव हो गया है। सड़कों पर ज्यादा पानी आने से वाहन चलाने में दिक्कत हो रही है।
कल इन राज्यों में भी मानसून होगा मेहरबान
वहीं स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, कोंकण, गोवा और पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान Rajasthan Weather Update) के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में भी कई जगह भारी बारिश होने के आसार हैं।
इसके अलावा अगले 24 घंटे में जम्मूकश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, आंतरिक कर्नाटक (Karnataka Weather), आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।