/hindi-news-club/media/media_files/BAXHYnwfwX0KuMBuMujk.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : दिल्ली सहित साथ लगते प्रदेशों में कल बारिश से मौसम सुहाना होने के आसार हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (कल का मौसम 1 अगस्त 2024)होने की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा व पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश से रास्ते अवरुद्ध हो सकते हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। IMD के अनुसार अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम , त्रिपुरा और गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
Delhi-NCR में कल गिरेगा तापमान
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात को हुई बारिश के बाद तापमान गिर गया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि अभी भी राजधानी के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। इसके साथ ही दिल्ली के कुछ इलाकों में कल बारिश होने की संभावना है।
कल इन शहरों में यह तापमान संभावित
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 27 33
नोएडा 28 36
गाजियाबाद26 35
पटना 32 36
लखनऊ 27 34
जयपुर 23 28
भोपाल 24 27
मुंबई 26 31
अहमदाबाद27 34
जम्मू 27 32
नोट - तापमान डिग्री सेल्सियस में है।
यूपी में बारिश तोड़ सकती है रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। यहां बारिश फिर से रिकॉर्ड तोड़ सकती है। कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। लखनऊ और उसके आसपास के शहरों में बुधवार को भी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले कुछ दिनों तक बारिश होगी।
कल वीरवार को उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर के इलाकों में तेज बारिश होगी।
राजस्थान में लगातार बारिश का सिलसिला जारी
इस समय मानसून पूरे उत्तर भारत में सक्रिय है। मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। बीते चौबीस घंटे में करौली में सबसे अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की तथा पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा हुई है।
IMD के अनुसार कल अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर और सीकर में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।