UP Ka Mausam : यूपी के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग का अपडेट

UP today Weather - उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले कई दिनों से आसमान में काले बादल नजर आ रहे हैं। उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
UP Ka Mausam : यूपी के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग का अपडेट

Hindi News Club (ब्यूरो)। सावन का महीना आधा आने को है और अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। इस बार गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है।  कमजोर मॉनसून की वजह से राजधानी लखनऊ (Lucknow Mausam) समेत कई जिलों में बारिश का इन्तजार लंबा होता जा रहा है। रविवार को फिर से आमसन में बादल छाए रहे लेकिन ज्यादा बारिश नहीं। हालांकि,  कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश भी देखने को मिली। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को भी छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा। मंगलवार से मॉनसून (Monsoon Update) फिर से सक्रीय हो सकता है, जिसकी वजह से प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल सकता है।

 


रविवार को भी यूपी के कई जिलों में तापमान 36 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। रविवार को सबसे गर्म प्रदेश का हरदोई जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि सबसे कम तापमान गाजीपुर और बुलंदशहर का रहा। यहां अधिकतम तामपान (aaj ka tempreature) 25 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को पूर्वांचल और तराई के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में मंगलवार से बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है।

 

 

लखनऊ में आज होगी बारिश - 

 

 

अच्छी बारिश की बाट जो रहा लखनऊ (Lucknow mausam today) में सोमवार को भी बारिश की संभावना न के ही बराबर है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ जगह छिटपुट बारिश हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार से राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं। रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34।7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

aaj ka mausam delhi ka mausam Mausam Update kal ka mausam aaj our kal ka mausam Delhi-UP ka kal ka mausam