UP Mausam : अगले 72 घंटे में यूपी के इन जिलों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में कई दिनों से मौसम के तेवर बदले हुए हैं। एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने से बारिश का सिलसिला जारी है। हाल ही में भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। यूपी में अगले 72 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है।

author-image
Hindi News Club
New Update
UP Mausam : अगले 72 घंटे में यूपी के इन जिलों में होगी बारिश

Hindi News Club (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसूनी एक्टिव हो चुका है। बीते कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। लेकिन प्रदेश में अभी भी दिन के समय में उमस बरकरार है। बीते 19 और 20 अगस्त को को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अयोध्या, बहराइच, गोंडा के कुछ क्षेत्रों में हल्की व भारी बारिश (UP Rains Alert) हुई है। यूपी के इन जिलों में दो दिनों से लगातार हो रही जोरदार वर्षा के चलते शहर से लेकर गांव तक जल भराव की समस्या खड़ी हो गई है। हाल ही में मौसम विभाग (weather Update) ने अगले 72 घंटे यानी आज से तीन दिन लगातार अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में गर्मी का कहर जारी - 


उत्तर प्रदेश में 20 अगस्त को कई जिलों में बूंदाबांदी तो हुई लेकिन उमस वाली गर्मी अभी भी प्रदेश वासियों को परेशान कर रही है।  भारतीय मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अगले 72 घंटे यानी 22, 23 और 24 को भारी से भारी बारिश (Heavy Rain) होने का अलर्ट जारी किया है।


वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग (Weather Department) ने यहां पर 23 और 24 अगस्त को कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

 

बीते बुधवार उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.2 (maximum temperature) डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 29 (minimum temperature) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो काफी अधिक रहा इस वजह से उत्तर प्रदेश में उमस (humidity in Uttar Pradesh) बरकरार रही।

अगले 72 घंटे में यहां होगी जोरदार बारिश - 

 

उत्तर प्रदेश (Up ka Mausam) के कुशीनगर, गोंडा, अयोध्या, देवरिया, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, हरदोई, मुरादाबाद, पीलीभील (Pilibhil weather), बरेली, रामपुर और शाहजहांपुर के आसपास के इलाके में 24 अगस्त तक लगातार तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है।

aaj ka mausam Mausam Update aaj our kal ka mausam Up mausam Update latest mausam update