Hindi News Club (ब्यूरो)। उमस भरी गर्मी से परेशान प्रदेश वासियों को मानूसनी बारिश से कुछ राहत मिली है। दरअसल, यूपी में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ है। बुधवार से ही झमाझम बारिश हो रही है। मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं कई इलाकों में भारी बारिश हुई है जिसके जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग ने मौसम के हालत को देखते हुए प्रदेश (Up Mausam) के 40 जिलों में अगले 48 घंटों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मसूलाधार बारिश से किसानों के चहरे खिल गाए हैं। धान की फसलों के लिए यह बारिश वरदान साबित होने वाली है।
दिल्ली में जमकर बरसेंगे बादल -
खासतौर पर देश की राजधानी दिल्ली (delhi ka mausam) में रूक-रूककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 2 अगस्त तक दिल्ली में मूसलाधार बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान (delhi tempreature) 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार मौसमी परिस्थितियां वर्षा के अनुकूल हैं। यूपी में मानसून एक्टिव (monsoon update) होने से एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है और यह सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक चलने वाला है। यानी प्रदेश में अब मौसम सुहावना बना रहेगा। वहीं वेस्ट यूपी के कुछ स्थानों पर आने वाले दिनों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटों में शुरू होगा बारिश का सिलसिला -
बीते 24 घंटों के दौरान लखनऊ (Lucknow weather), बहराइच, फुर्सतगंज(अमेठी) समेत प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि मानसूनी (monsoon update) ट्रफ लाइन यूपी के ऊपर से गुजर रही है। ऐसे में अगले कुछ ही घंटों के दौरान कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है। साथ ही बारिश के दौरान बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
तेज हवाओं के साथ होगी बारिश -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के अनुसार गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत (pilibhit mausam today), शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी। IMD ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में बारिश के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें।