Hindi News Club (ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश में काफी दिनों से मानसून (UP Monsoon Update) सुस्त नजर आ रहा है। लेकिन अब मौसम की चाल बदलने वाली है। पिछले कई दिनों से बारिश न होने की वजह से उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दी है। इसी बीच मौसम विभाग के ताजा अपडेट के बाद लोगों के चहरों पर खुशी की झलक दिखी है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के अनुसार सोमवार से पूर्वी यूपी के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान (Tempreature update) में काफी गिरावट देखने को मिलेगी। जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा और गर्मी से भी छुटकारा मिलेगा।
सोमवार को होगी भारी बारिश -
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में काफी दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान बढ़ गया है। यूपी में पिछले 24 घंटे में मथुरा वृंदावन सबसे गर्म शहर रहा है। यहां पर अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अब एक बार फिर प्रदेश में सोमवार से मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है। इस दौना उत्तर प्रदेश (UP Today Mausam) के कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।
कुछ ही घंटों बाद यहां होगी बारिश -
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ ही घंटों में राजधानी पटना (Patna Ka Mausam) समेत कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। जिसमें भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय और मुंगेर जिले शामिल हैं। इन जिलों में तेज बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बारिश के चलते यहां पर तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसे में उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी।
यूपी में मानसून लेगा करवट
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, यूपी में मानसूनी (UP Ka Monsoon) एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। सोमवार को पूर्वी यूपी के इलाकों में गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज आंधी- तूफान तबाही मचा सकता है।
तेज आंधी-तूफान मचाएगा तबाही -
मौसम विभाग (Aaj ka mausam) के अनुसार प्रदेश में कल मानसून उग्र होने की प्रबल संभावना बन रही है। जिसकी वजह से पूर्व से लेकर पश्चिम तक भारी से भारी होने की पूरी-पूरी संभावना है। मानसूनी बारिश का दौर 25 जुलाई तक नॉनस्टॉप जारी रह सकता है।