Hindi News Club (ब्यूरो)। मानसून (Monsoon update) के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में रूक रूककर बारिश हो रही है। बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आज पटना, बिहार (Bihar Weather Today) समते 19 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है। साथ ही 6 जिलों में अति भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये जिले सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर और बांका हैं। जहां पर तेज बारिश और गरज-तड़क की संभावना है।
अगले दो तीन दिन कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की माने तो बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है। लेकिन अगले दो तीन दिनों तक (Temperature update) तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलगा। दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने से बिहार के ज्यादातर हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Barish Alert) हो सकती है।
पिछले 24 घंटों में दक्षिणी बिहार के कई हिस्सों में बारिश हुई है। जमुई के खैरा में सबसे ज्यादा 72.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पटना (Patna Ka Mausam) में मंगलवार को 0.4 मिमी बारिश हुई और अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना में बादलों की आवाजाही जारी रही, जिससे मौसम सामान्य बना रहा है। प्रदेश वासियों को उमस वाली गर्मी से कुछ राहत मिली है।
यहां हुई जोरदार बारिश -
मौसम विभाग (IMD Weather Report) के आंकड़ों अनुसार, नालंदा के सिलाव में 71.2 मिमी, जमुई के सोनू में 68.8 मिमी, नवादा के हिसुआ में 61.2 मिमी, जमुई के चकाई में 60.4 मिमी, नवादा के रजौली में 57.2 मिमी और जमुई के गरही में 56.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. गया के टेकारी में 47.4 मिमी, नवादा के अकबरपुर में 46.6 मिमी, अरवल के कुर्था में 46.4 मिमी, नवादा में 46.0 मिमी, गया के बाराचट्टी में 42.2 मिमी,
गया के इमामगंज में 42.2 मिमी, नवादा के नरहट में 41.6 मिमी, गया के शेरघाटी में 39.8 मिमी और गया के बेलागंज में 38.6 मिमी बारिश हुई. अन्य जगहों पर जैसे जमुई के सिकंदरा में 38.4 मिमी, गया के डोभी में 36.2 मिमी, भोजपुर के तरारी में 34.4 मिमी, गया के डुमरिया में 34.2 मिमी, गया के मानपुर में 30.2 मिमी, शेखपुरा के अरियारी में 29.4 मिमी और नवादा के गोविंदपुर में 28.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
IMD ने जारी की एडवाइजरी -
इसके अलावा अभी बिहार (Bihar ka Mausam) के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले काफी दिनों से बारिश हो रही है जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। मौसम के हालत को देखते हुए IMD लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें, और बारिश के दौरान कहीं बाहर न जाएं।