Hindi News Club (ब्यूरो)। बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सूबे के कुछ ही जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की (UP weather Update) संभावना जताई है। राज्य में इन दिनों मौसम सुहाना बना रहेगा। हालांकि बारिश होने के बाद भी हवा के ना चलने से लोगों को उमस झेलनी पड़ रही है। लेकिन झमाझम हो रही बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। पिछले काफी दिनों से लखनऊ (Lucknow Weather) सहित अन्य शहरों में जोरदार बारिश हो रही है।
इन इलाकों में गरज चमक के साथ होगी बारिश -
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर बौछारें (IMD Weather Forecast) पड़ सकती हैं। राहत की बात यह है कि किसी भी हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। वहीं 16 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार (IMD Weather Update) जताए गए हैं। वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है।
जानिये 20 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम -
17 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 18, 19 और 20 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक (Delhi weather) के साथ बारिश और कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। IMD ने पूर्वी यूपी में 16, 17 और 18 अगस्त को अलग-अलग स्थानों (UP baarish) पर भारी वर्षा होने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
आसमान में काले बादलों का डेरा
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन इन दिनों यूपी (upmonsoon update) से गुजर रही है, जिसके चलते पूरे यूपी में आसमान (IMD Rain alert) में काले बादलों का डेरा बना हुआ है, जिसके चलते बारिश का दौर जारी है। इस हफ्ते मौसम ऐसा ही बना रहेगा। जगह-जगह (Delhi Rain alert) गरच व चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।