Hindi News Club (ब्यूरो) : Bajaj Triumph 2024 new bikes : दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अब कुछ बेहतर लाने की होड़ में चल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक 350cc और इससे ऊपर के सेगमेंट में भारत में रॉयल एनफील्ड (Royal enfield) का कब्जा है। लेकिन अब इसे टक्कर देने के लिए बाकी वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपनी कमर कस ली है। होंडा और जावा भी इस रेस में पीछे नही रह रहे है। वहीं अगर बात करें बजाज और ट्रायम्फ (Bajaj and Triumph bikes) की जोड़ी की तो ये मिलकर अब 400cc बाइक सेगमेंट पर अपनी पकड़ मजबूत कराने के लिए जल्द ही दो नई बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। अगर आप भी इन दमदार इंजन वाली बाइक्स के बारे में जानना चाहते है तो इस खबर को पूरा पढ़ें।
जानकारी के अनुसार ट्रायम्फ देश में इस समय Speed 400 और Scrambler 400X जैसी एंट्री लेवल बाइक्स की बिक्री करती है जो कि ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। इन हाई परफॉरमेंस बाइक्स की लुक और पावर जबरदस्त है जो कि सिर्फ यूथ को टारगेट करती (Bajaj Triumph 2024 new bikes) है। आज के नौजवानों के द्वारा पसंद की जाने वाली बाइक आपके बजट से बाहर नही बल्कि किफायती ही है। इसलिए इन बाइक्स की कीमत और डिजाइन ने शुरू से ही ग्राहकों को आकर्षित किया है।
इस नाम से लॉन्च हो सकती है अपकमिंग बाइक
भारत में अलग-अलग सेगमेंट की बाइक्स मौजूद है। हर एक बाइक को कुछ खास पर्पस के साथ ही डिजाइन किया जाता है। बता दें कि बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने पहले ही इस बात की पुष्टि की दी है कि आए साल एक नई बाइक को 400cc सेगमेंट में शामिल किया जायेगा ताकि रेंज में विस्तार किया जा सके। इसलिए कंपनी अब जल्द ही 2 नई बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ट्रायम्फ Speed 400 नाम से एक सेमी-फेयर्ड कैफे रेसर मॉडल को तैयार का रही है। बता दें कि इस बाइक को Thruxton 400 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नही सूत्रों से ये भी पता चल रहा है कि ये बाइक Thruxton 1200 से इंस्पायर्ड (Thruxton 1200) होगी। इस बाइक को पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अपकमिंग बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार सेटअप मिलेगा जो इसे स्पोर्टीफील देगा। काफी कुछ चीजें इन बाइक्स को खास बनाने वाली (upcoming bikes) है।
अपकमिंग बाइक्स का होगा पावरफुल इंजन
इन आने वाली बाइक्स के इंजन और पावर के बारे में बता दें कि इन बाइक में 399cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 39.5 bhp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क देगा जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से (Upcoming bikes will have powerful engine) लैस होगा जबकि स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ-साथ राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम स्टैंडर्ड होगा। अब इससे होगा क्या कि आपको एक तो बढ़िया माइलेज मिलेगी और बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी।
बिक्री में हो रहा इजाफा
अब जैसा कि आप जानते ही है कि स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X दोनो ही बजाज-ट्रायम्फ की साझेदारी का ही नतीजा (bajaj-triumph) है। इसे लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। अब तक इसकी 50,000 यूनिट्स की बिक्री हो चूकी (bajaj-triumph sales in India) है। कंपनी के अब तक 75 शहरों में 100 से ज्यादा आउटलेट स्थापित हो चूके है। भारत देश में अपने और विस्तार के लिए कंपनियां तत्पर है।