Tata Punch और Maruti Brezza को छोड़ लोग धड़ाधड़ खरीद रहे ये SUV

Hyundai Records Sale in July 2024: जुलाई महीने की कार बिक्री के डाटा के अनुसार Hyundai की इस कार ने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस कार ने Tata Punch और Maruti Brezza जैसी कारों को भी पछाड़ दे दी है। आइए जान लें कि कौन सी है ये डिमांडिंग कार...

author-image
Hindi News Club
New Update
Tata Punch और Maruti Brezza को छोड़ लोग धड़ाधड़ खरीद रहे ये SUV

Hindi News Club (ब्यूरो)। टाटा और मारूति की कारों का वैसे तो कोई मुकाबला नही है। बिक्री के मामले में ये कारें टॉप 5 की लिस्ट में ऊपर रहती है लेकिन पिछले महीने के कार बिक्री के डाटा ने सब को हैरान करके रख दिया है। बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया की मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा (Mid size compact SUV Creta) ने फिर से बिक्री के नए रिकॉर्ड बना दिये हैं। Hyundai क्रेटा की पिछले महीने में 17,350  यूनिट्स  बिक्री हुई (Hyundai creta sales) है। जबकि पिछले साल जुलाई महीने में कंपनी ने 14,062  यूनिट्स की बिक्री की। इसी के साथ ही 16,121 यूनिट की बिक्री करके टाटा पंच दूसरे नंबर पर आ गई है। जबकि मारुति सुजुकी ब्रेजा की पिछले महीने 14,676 यूनिट्स की बिक्री (Maruti Suzuki Brezza sales) हुई जिसे यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है, तो वहीं 13,902 यूनिट्स बेच (Nexon sales) कर Nexon चौथे और 12,237 यूनिट्स बेच कर महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio sale) पांचवे नंबर पर बनी हुई है। टॉप कारों की लिस्ट में क्रेटा ने रिकॉर्ड कायम किया हुआ है। 

 

मिलते है 3 इंजन ऑप्शन (Hyundai creta engine)


1.5L MPi पेट्रोल इंजन

इंजन: 1497 cc
पावर: 115 PS
टॉर्क 144Nm
गियरबॉक्स: 6 स्पीड मैन्युअल /iVT
1.5L U2 CRDi डीजल

इंजन: 1493cc
पावर: 116 PS
टॉर्क 250Nm
गियरबॉक्स: 6 स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक
1.5L टर्बो GDi पेट्रोल

इंजन: 1482 cc
पावर: 160PS
टॉर्क 253Nm
गियरबॉक्स: 7 स्पीड DCT

जान लें कीमत (Hyundai creta price)


सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा की कीमत की अगर बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए से लेकर 20.15 लाख रुपए तक जाती है जबकि क्रेटा एन लाइन की कीमत 16.82 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये तक जाती (Hyundai creta price) है। आज के समय में अगर आप पूछेंगे कि सबसे बेस्ट एसयूवी कौन सी है तो सब की जुबान पर आपको क्रेटा ही सुनने को मिलने वाला है। खासकर शहरों में तो ये खूब बिकती और चलती  है। 


Hyundai क्रेटा का स्पोर्टी डिजाइन (Hyundai creta design)


कार का डिजाइन ही ग्राहकों के आकर्षण का कारण बना हुआ है। इसका स्पोर्टी डिजाइन ही इसकी डिमांड की वजह (Hyundai creta design) है। क्रेटा के फ्रंट में स्पोर्टी रेडिएटर ग्रिल दी गई है साथ ही सेफ्टी के लिए फ्रंट में कैमरा भी दिया है। ऑन द टॉप कनेक्टेड DRL के साथ LED हेडलैंप भी मिल जाते हैं। इसी के साथ ही गाड़ी का साइड और रियर प्रोफाइल कूल लुक देता है। बाकी डिजाइन फीचर्स के बारे में बता दें कि स्पोर्टी टेल गेट, ऊपर की तरफ शार्क फिन एंटीना,स्पोइलर, रूफ रेल और कनेक्टेड LED टेल लैंप आपको इसमें देखने को मिलेंगे। 


डायमेंशन और व्हीलबेस 


डायमेंशन    साइज़ mm में
लम्बाई    4300 mm
चौड़ाई    1790 mm
उंचाई    1635 mm
व्हीलबेस    2610mm


कार में मिलेगा बेहतरीन और प्रीमियम इंटीरियर (Hyundai creta interior)


जैसा कि आप जानते ही है कि हुंडई की क्रेटा अपने डिजाइन के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसकी लुक ही ग्राहकों को आकर्षित करती है। जितना बाहर से इसका डिजाइन प्रीमियम लेवल का है उतना ही इसका इंटीरियर भी प्रीमियम ही (Hyundai creta interior) है। इसके इंटीरियर में आपको लाजवाब  फिनिश मिलती है। इसके स्टेयरिंग व्हील पर लेफ्ट साइड में ऑडियो कंट्रोल्स दिए हैं जबकि राईट साइड में क्रूज़ कंट्रोल के साथ दूसरे कंट्रोल्स दिए हैं। अगर आप लंबी दूरी की ट्रिप प्लान कर रहे है तो ये 5 सीटर एसयूवी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगी। 

2024 hyundai creta Hyundai 7-Seater Car Hyundai Creta Sales Report Hyundai Creta Sales Report 2024 Hyundai Creta 7 seater Sales Report 2024 tata punch Maruti Suzuki Brezza Maruti car discount offer Hyundai SUV Car Discount