Hindi News Club (ब्यूरो) : कार या बाइक में किस मौसम में कितना तेल (Car-Bike me kitna Tel Dalwana Chahiye) भरवाना चाहिए, यह बात भी आपके व्हीकल और आपकी सुरक्षा से पूरी तरह जुड़ी हुई है। क्या गर्मी के मौसम में टंकी फुल करवाने से वाहन में आग लगने का खतरा रहता है या टंकी (Car-BikeTips) फटने का डर रहता है? इसी सवाल का जवाब इस खबर में जानेंगे।
सोशल मीडिया पर यह दी जा रही नसीहत
फिलहाल mansoonका मौसम है, लेकिन धूप निकलने पर टेंपरेचर हाई हो जाता है। ऐसे में गर्मी व उमस से इन्कार नहीं किया जा सकता। गर्मी के मौसम में अनेक लोगों को इस बात का डर भी रहता है कि ज्यादा गर्मी में कार या बाइक में पेट्रोल का टैंक फुल (full oil tank in summers) करवाने से कई तरह के खतरे बढ़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर टैंक में आधा तेल डलवाने की नसीहत भी वाहन चालकों को भ्रमित कर रही है। ऐसे में इस बात की पुख्ता जानकारी होना जरूरी है।
इस बात का रहता है डर
गर्मी के मौसम में अक्सर लोग कार या बाइक में आधा टैंक तक ही तेल डलवाते हैं। उनके मन में खतरा होता है कि कहीं टंकी फुल कराने से कोई हादसा न हो जाए। वे आधी टंकी तेल (Car me kitna Petrol hona chahiye)डलवाने को अधिक सुरक्षित समझते हैं।
अफवाहों से दूर रहना चाहिए
Social Media पर भी गर्मियों में कार-बाइक की टंकी में तेल फुल न करवाने की नसीहतें व अफवाहें चलती रहती हैं। इनसे दूर रहते हुए असल सच्चाई का पता करना चाहिए। कई यूजर्स यहां तक लिख देते हैं कि ऐसा करने से फ्यूल टैंक में धमाका (Car-Bike Fule)भी हो सकता है। इससे बचने के लिए टैंक को आधा ही भरवाएं। टैंक में हवा के लिए स्थान होना जरूरी है।
जानिये क्या है सच्चाई
इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से इस बारे में क्लियर बताया गया है कि वाहन निर्माता अपने वाहनों को बनाते समय सभी तरह की बातों का पूरा ध्यान रखते हैं। वाहन बनाते समय कंपनियों की ओर से सुरक्षा (Safety Features in car), तापमान और अन्य मानकों का भी ध्यान रखा जाता है। इंडियन ऑयल के मुताबिक गर्मी के मौसम में भी वाहन में पेट्रोल टैंक को फुल करवाने में कोई जोखिम नहीं है।
वाहन को हर मौसम में टैस्ट करती हैं कंपनी
यह पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि वाहन निर्माता हर तरह के मौसम में अपने वाहन को टेस्ट करते हैं। आजकल अधिकतर कंपनियों की ओर से वाहन में किस मौसम में कितना पेट्रोल डलवाएं (Car Bike me Kitna petrol Dalwana chahiye) यह भी निर्देशित किया होता है। ऐसे में उस लिमिट (Car Bike me petrol Dalwane ki limit)तक तेल भरवाने में कोई खतरा नहीं होता है। इसके अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।