Hindi New Club (ब्यूरो) : घर में नई कार का आना एक पारिवारिक सदस्य जैसा होता है। उसकी संभाल भी उसी तरह से करना बेहद जरूरी है। इससे आप ड्राइविंग का तो बेहतर मजा (Car Driving Tips)ले ही सकेंगे साथ ही आपकी कार आपका सफर में भरपूर सहयोग भी करेगी। यानी बीच रास्ते में खराब होने जैसी कोई समस्या नहीं आएगी। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में इस खबर में।
लंबे समय तक साथ देगी गाड़ी
लंबे समय तक आपकी गाड़ी आपका साथ दे, इसके लिए आपको उसकी संभाल (New car caring Tips)हर हाल में करनी होगी। इससे आपकी गाड़ी की लाइफ बढ़ेगी। बेचते समय भी वह अच्छे दाम आपको दिला देगी। एक ओनर के तौर पर आपके लिए कई बातों का जानना जरूरी है।
इन बातों का रखें ध्यान
हमेशा कार को फर्स्ट गियर में ही स्टार्ट करें।
गाड़ी को स्टार्ट करते समय AC और सभी दूसरे एक्सेसरीज फंक्शन बंद कर दें।
इंजन और फ्यूल सिस्टम को लगातार मेंटेन (Car Caring Tips) बनाए रखें।
कार के टायर में हर समय सही प्रेशर में हवा रखें।
गियर बदलने से पहले क्लच पेडल को अधूरा नहीं बल्कि पूरी तरह से दबाएं
झटके के बिना अपनी गाड़ी को सुचारू रूप से स्टार्ट करने के लिए, क्लच पेडल को एक्सीलेटर पेडल (Car mentinance Tips)को दबाने के साथ ही छोड़ें।
ड्राइविंग के दौरान हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि गति अनुसार उचित गियर बदला जाए। जैसी गति वैसा ही गियर। कम स्पीड पर बड़ा या टॉप गियर न लगाएं, इससे इंजन पर अनावश्यक व अधिक दबाव पड़ता है।
कभी न करें ये गलतियां
गाड़ी चलाते समय क्लच को दबाकर न रखें या आधे क्लच के साथ ड्राइव न करें। ढलान पर जरूरत पड़ने पर पार्किंग ब्रेक या हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए।
जब सामने वाला शीशा धो रहे हों तो पानी में डिटर्जेंट न डालें।
एयर क्लीनर एलिमेंट को साफ करते समय हाई एयर प्रेशर (car care)का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से फिल्टर पंचर हो सकता है।
कूलेंट बॉटल का ढक्कन आराम से हटाना चाहिए। जल्दबाजी में यह प्रेशर के कारण बैक मार सकता है और चोट पहुंचा सकता है।
पेट्रोल कार के फ्यूल कैप को डीजल वाहन के फ्यूल कैप से कभी न बदलें।
कार इंजन के स्विच ऑफ होने की स्थिति में कभी भी गाड़ी न चलाएं और स्विच ऑन की स्थिति में इंजन से चाबी भूलकर भी न निकालें। इससे गाड़ी के तमाम फंक्शंस काम छोड़ देंगे और दुर्घटना हो सकती है।
मौसम अनुसार करें गाड़ी ड्राइव
पहिए को लॉक स्थिति में बहुत ज़्यादा बाएं या दाएं नहीं घुमाना चाहिए, अन्यथा यह पावर स्टीयरिंग पंप को नुकसान पहुंचा देगा। बैटरी कनेक्शन को रिवर्स न करें, वरना कुछ इलेक्ट्रिक कम्पोनेंट खराब हो जाएंगे। यह ध्यान से चेक कर लें कि गाड़ी के सभी जरूरी फंक्शन ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। होरन, लाइट, इंडीकेटर भी चेक कर लें। मौसम अनुसार गाड़ी को ड्राइव करें।