/hindi-news-club/media/media_files/ldJWvS5UWnkxfkaC4JPT.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : Clutch Brake uses : कार चलाना जितना आसान है इसकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल है। कार चलाने में क्लच , ब्रेक और रेस का काम होता है लेकिन इसका सही इस्तेमाल करना भी उतना ही जरूरी होता है। इन दोनो का ही सही इस्तेमाल गाड़ी चलाने में काफी महत्वपूर्ण होता है। और अगर इनका सही कॉम्बिनेशन पता चल जाए तो ये गाड़ी का माइलेज बढ़ाने में भी काफी सहायक (car mileage tips) है। इसलिए आइए आप भी जान लें इन दोनो का बेहतर तरीके से कैसे करें इस्तेमाल...
कार की गति कम करने के लिए करें ये काम : अगर आप अपनी कार को स्लो करना चाहते है तो अपको इसके लिए पहले क्लच नही दबाना है। सबसे पहले आपको ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए और जब रेस कम हो जाए तो आप क्लच का इस्तेमाल (uses of clutch) कर सकते है इससे आपके कार के इंजन पर ज्यादा दबाव नही बनेगा। अगर इंजन पर दबाव नही बनता है तो स्वाभाविक सी बात है कि तेल की भी बचत होगी।
गियर बदलने में क्लच का इस्तेमाल : कार का गियर बदलते समय आपको ये बात ध्यान में रखनी है कि गियर बदलते वक्त क्लच को पूरा दबाएं और गियर बदलने के बाद धीरे-धीरे क्लच छोड़ें और एक्सीलेटर (accelerator uses in hindi) दबाएं। ये सबसे जरूरी नियम है जो कि कार चालक को पता होना चाहिए।
कार रोकते समय : अब ये सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है कि गाड़ी को रोके कैसे? इसके लिए आपको पहले क्लच नही दबाना है। कार को रोकने के लिए पहले ब्रेक दबाएं और जब गाड़ी की गति बहुत कम हो जाए, तो क्लच दबाकर गाड़ी को रोके (stop the car by pressing the clutch)। ऐसा करना आपकी कार के लिए फायदेमंद साबित होगा।
बिना काम क्लच न दबाएं : कई लोग कार चलाते वक्त इसके क्लच पर पैर रखे रहते है मतलब की उसे दबाकर रखते है जो कि बेहद गलत आदत है क्योंकि इससे क्लच प्लेट्स के जल्दी खराब होने के आसार बढ़ जाते है। इससे कार की माइलेज भी प्रभावित (car mileage tips) होती है।
अगर आप इन ऊपर लिखित सभी नियमों का पालन करते है तो इससे ने केवल आपकी गाड़ी की माइलेज बढ़ेगी बल्कि ये कार की ऑवरऑल हेल्थ के लिए बढ़िया है। इससे कार मक्खन की तरह स्मूथ चलेगी।
क्लच और ब्रेक के सही कॉम्बिनेशन से क्या बढ़ जाएगी कार की माइलेज
अगर आप इसका जवाब जानना चाहते है तो ये जवाब है हां, क्योंकि अगर आप इन दानों को सही कॉम्बिनेशन में इस्तेमाल करते (Right combination of clutch and brake) है तो इससे इंजन पर दबाव कम पड़ता है जिससे कि माइलेज बढ़ता है क्योंकि जितना दबाव कम बनेगा उतना ही ईंधन की खपत कम होगी।
माइलेज बढ़ाने के तरीके
करें स्मूथ ड्राइविंग : कई लोगों की आदत होती है कि वो स्पीड में गाड़ी चलाते है और वो एरिया जहा ट्रैफिक हो वहां तो एकदम से ब्रेक लगाने और चलाने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में अगर गाड़ी की स्पीड ज्यादा रखते है तो अचानक ब्रेक लगाने और चलाने से इंजन पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए आपको हमेशा स्मूथ ड्राइविंग करनी चाहिए।
करें कार के क्लच का सही इस्तेमाल : कार के क्लच का इस्तेमाल केवल गियर बदलने और गाड़ी रोकने के समय ही करें। बिना काम कार के चलते वक्त क्लच दबाकर न रखें। ये आपकी कार की माइलेज पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। सही तरीके से क्लच का उपयोग इंजन के काम करने का तरीका बेहतर बनाता है।
न करें इंजन से खिलवाड़ : अगर आप चाहते है कि आपकी कार का इंजन सालोंसाल दुरूस्त रहे तो इसके लिए ये जरूरी है कि आप बार-बार क्लच और ब्रेक का गलत तरीके से इस्तेमाल न करें। क्योंकि इससे इंजन पर ज्यादा दबाव बनता है जो कि इंजन के लिए सही नही है।
बिना बात ब्रेक के इस्तेमाल से करें परहेज : इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप ट्रैफिक के अनुसार अपनी कार की गति को स्थिर ही रखें। इससे आपको ज्यादा ब्रेक लगाने की जरूरत ही नही पड़ेगी। गाड़ी की गति बार-बार बढ़ाने से ईंधन की खपत ज्यादा होती (Ways to increase mileage) है।
सिग्नल पर इंजन कर दें बंद : अगर आप किसी जगह ज्यादा देर के लिए रूकने वाले है तो आप अपनी कार के इंजन को ऑफ कर दें। ऐसा करने से आपकी कार के पेट्रोल की बचत (petrol saving tips) होगी।