लॉन्च हुआ Bajaj का नया स्कूटर, मिलेंगे लग्जरी फीचर्स, जानिये कीमत
Bajaj new scooter : हाल ही में बजाज ने अपने एक स्कूटर को बाजार में उतार दिया है। अगर आप भी इसे खरीने का सोच रहे है तो पहले इस खबर में जान लें कि इसमें कौन-कौन से मिलने वाले है लग्जरी फीचर्स और क्या है इस नए लॉन्च हुए स्कूटर की कीमत...
Hindi News Club (ब्यूरो)। Bajaj Chetak : इन दिनों बाजार में स्कूटर की डिमांड में तगड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। टू व्हीलर निर्माता कंपनियां भी अपने स्कूटर के नए नए अवतार लॉन्च कर रही है। हाल ही में बजाज ने भी अपने हाई सेल Chetak 3201 का Special Edition लॉन्च कर दिया है। इस रूकूटर में आपको बहुत से खास और लग्जरी फीचर्स मिलने वाले है। ये ईवी स्कूटर अगर एक बार फुल चार्ज कर लिया जाए तो फिर ये लगातार चल कर तक 136 km तक माइलेज (Bajaj new scooter mileage) देगा। इतना ही नही, इस स्कूटर में नए कलर्स और लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। अब बात करें अगर कीमत की तो कंपनी इस नए स्कूटर को 1.28 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर कर रही है औ ये अमेजन पर भी उपलब्ध (new Bajaj Chetak) रहेगा।
बजाज के इस नए स्कूटर में मिलेगा क्या कुछ खास
इस स्कूटर के फीचर्स की अगर बात (Bajaj new scooter features) करें तो ये ब्लैक थीम में मार्केट में पेश हुआ है। बजाजा का ये नया स्कूटर एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा। जानकारी के अनुसार इसमें कलर टीएफटी डिस्प्ले और डिजिटल मीटर मिलता है। ये स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऑटो हजार्ड लाइट के साथ आता है। स्कूटर में स्लीक हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट है, जो इस स्कूटर के लुक्स को एन्हांस करती है।
Bajaj new scooter टॉप स्पीड
टॉप स्पीड के साथ आने वाले इस स्कूटर में पूरे 73 kmph की टॉप स्पीड (Bajaj new scooter top speed) मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें इको और स्पोर्ट्स दो मोड़ मिलते हैं। इको पर स्कूटर हाई माइलेज देता है वहीं, स्पोर्ट्स में हाई स्पीड जनरेट करता है। बाकी इसका चार्जिंग टाइम भी सही है। बजाज का ये स्कूटर करीब 5:30 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस बाइक में अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक भी दिए गए है। लंबी दूरी तय करने के लिए भी ये आरामदायक साधन है।
new बजाज में फीचर्स और कीमत
बाजार में बजाज के इस स्कूटर का मुकाबला TVS iQube से किया जा रहा (Bajaj new scooter comparison) है। टीवीएस में 3.4 kwh की बैटरी पैक मिलता है। इसमें में कई खास फीचर्स दिए गए है। वहीं इस नए बजाज स्कूटर के अवतार की कीमत 1.22 लाख रुपये आन रोड है। इस स्कूटर में 1.22 लाख रुपये आन रोड
iQube Key
Highlights
Riding Range
75 km
Top Speed
75 kmph
Kerb Weight
115 kg
Rated Power
3000 W
Seat Height
770 mm
USB Charging Port
Yes
बजाज स्कूटर में मिलेगा 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज
जानकारी के लिए बता दें कि TVS iQube एक हाई स्पीड स्कूटर है। ये महज 4.2 सेकंड में 0 से 40km/h तक की रफ्तार पकड़ लेता (TVS iQube speed) है। सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस स्कूटर में कई खास फीचर्स मिलते है। यह फैमिली स्कूटर 32 लीटर के अंडर सीट स्टोरेज के साथ आता है।