/hindi-news-club/media/media_files/duunAqLlhC8HaN1psS4H.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो)। Bike Battery Tips: अगर आप भी एक बाइक चालक है तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। इसमें आज हम बाइक और उसकी बैटरी के रख रखाव को लेकर कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे (battery care tips) है। कई बार बाइक की बैटरी बार-बार डिस्चार्ज होने लगती है। इसका कारण भी कुछ लोगों को समझ नही आता है। वैसे तो ये एक सामान्य समस्या हो सकती है। तो आज हम आपको बताएंगे कि ऐसा होने के पीछे क्या हो सकते है कारण और साथ ही इनके उपायों के बारे में भी (Bike Battery tips) पूरी जानकारी।
बाइक में ज्यादा पावर की खपत
गलतियाँ: कई बार बिना बात के ही आप ज्यादा लाइट्स, बाइक हॉर्न और अन्य इलेक्ट्रिकल एसेसरीज (electrical accessories in bike) का काफी समय तक लगातार इस्तेमाल करते है तो बाइक बैटरी का जल्दी डिस्चार्ज होना तय है।
उपाय: इसका सीधा सरल उपाय तो ये ही है कि केवल जरूरत के समय ही इन उपकरणों का उपयोग करें।
बैटरी के चार्जिंग सिस्टम में खराबी होना
गलतियाँ: बैटरी के डिस्चार्ज होने क सबसे बड़ा कारण ये है कि बाइक का चार्जिंग सिस्टम (bike charging system) सही तरीके से काम न करने पर बैटरी पूरी तरह से चार्ज नहीं हो पाती है। जिससे कि बैटरी जल्दी एक्सपायर हो जाती है।
उपाय: इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप समय-समय पर चार्जिंग सिस्टम की जांच करवाएं और ये जरूर देखें की बैटरी सही से काम कर रही है।
बैटरी की उम्र का रखें ध्यान
गलतियाँ: कई बार बाइक की बैटरी ज्यादा पुरानी हो जाती है, ये भी बैटरी के बार-बार डिस्चार्ज (Frequent discharge of bike battery) होने का एक कारण है।
उपाय: बाइक की बैटरी चेंज कराना भी एक जरूरी काम है। अगर बैटरी ज्यादा पुरानी हो गई है तो आप उसे समय से बदलवा लें।
बाइक के वायरिंग में कोई दिक्त आ जाना
गलतियाँ: अगर आपकी बाइक के बैटरी वायरिंग (proper battery wiring) में किसी प्रकार की शॉर्ट-सर्किट या खराबी होती है तो ये भी बाइक की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने का एक कारण है।
उपाय: इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी बाइक की बैटरी की नियमित तौर पर जांच कराते रहे।
ज्यादा लंबे समय के लिए बाइक का उपयोग न करना
गलतियाँ: अब ये तो स्वाभाविक है कि अगर आप ज्यादा लंबे समय के लिए बाइक का इसतेमाल नही करते है तो बैटरी तो डिस्चार्ज होगी ही।
उपाय: अब ऐसे में एक ही उपाय है कि बाइक का उपयोग लंबे समय तक नहीं करने वाले हैं, तो उसे समय-समय पर स्टार्ट करके बैटरी चार्ज (battery charging tips) रखें।
बैटरी टर्मिनल्स पर गंदगी या जंग
गलतियाँ: अगर आपकी बाइक की बैटरी के टर्मिनल्स पर गंदगी या जंग (Dirt or rust on battery terminals) लग गई है तो इससे कनेक्शन सही न होने के कारण भी बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है।
उपाय: अब जाहिर सी बात है कि आपको इनकी साफ-सफाई करनी होगी ताकि वे जंग-मुक्त और क्लीन रहे।
बाइक के रख-रखाव में कमी
गलतियाँ: हर कोई चीज बिना रख-रखाव के खराब होती ही है। इसलिए बाइक की बैटरी की देखभाल भी उतनी ही जरूरी है।
उपाय: जाहिर सी बात है आपको इसकी मेंटेनेंस पर खास ध्यान देना चाहिए।
अगर आप ऊपर लिखी इन सारी बातों का ध्यान रखते है तो आपके बाइक की बैटरी शायद ही कभी डिस्चार्ज होगी और आप बार बार डिस्चार्ज होने की समस्या से बच सकते हैं। आपके सफर में फिर कोई रूकावट (battery care tips in hindi) नही आएगी।