Bike Mileage : बाइक चलाने वाले समझ लें ब्रेक-गियर का खेल, बढ़ेगी माइलेज

Bike Mileage Tips : दोपहिया वाहन चालकों के लिए ये खबर बेहद काम की है। आज हम आपको बाइक की माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ कारागार टिप्स बताने वाले है। आइए नीचे खबर में जान लें कि क्या है माइलेज में ब्रेक और गियर का ये खेल.. कैसे बढ़ेंगी बाइक की माइलेज।

author-image
Hindi News Club
New Update
Bike Mileage : बाइक चलाने वाले समझ लें ब्रेक-गियर का खेल, बढ़ेगी माइलेज

Hindi News Club (ब्यूरो)। Increasing Bike Mileage: महंगाई के इस जमाने में पेट्रोल के रेट भी किसी से पीछे नही रह गए है। पेट्रोल की कीमतें भी कहां से कहां पहुंच गई है। ऐसे में आपके वाहन की माइलेज आपके लिए काफी जरूरी है कि वो सही बनी रहे ताकि आपकी जेब पर इसका ज्यादा असर न हो। वैसे तो व्यक्ति को रोज ही किसी न किसी काम के चलते व्हीकल यानि कि बाइक आदि का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसकी बाइक ज्यादा माइलेज दे और माइलेज बढ़ाने के लिए भी कई तरीके (how to increase bike mileage)  हैं। इनमें सबसे जरूरी चीज है बाइक की ब्रेक और गियर। इन दोनो के माध्यम से ही आप अपनी बाइक की माइलेज (bike mileage) को दुरूस्त कर सकते है।

जब आप बाइक चलाते हैं तो सबसे ज्यादा ब्रेक और गियर का ही इस्तेमाल (Correct use of brakes and gears) करते हैं। तो अगर आप अपने बाइक की माइलेज को बढ़ाना चाहते है तो आपको ब्रेक और गियर के इस्तेमाल का सही तरीका मालूम होना चाहिए। 


जब भी आप बाइक चलाए तो आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि आप कैसे रास्ते पर चल रहे है। जिससे कि आप ध्यान पूर्वक ब्रेक और गियर लगा सकेंगे और इंजन पर दबाव नही बढ़ेंगा। 


इतना होता है ब्रेक और गियर के इस्तेमाल का माइलेज पर असर


बिना बात ब्रेक लगाने से करें परहेज : कई बार लोग लापरवाही से बाइक चलाते है और बिना बात के रेस ब्रेक का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते है जिससे कि इंजन पर दबाव (engine pressure decrease mileage) बढ़ता है और माइलेज कम होती है। 


करें सही समय पर सही गियर का इस्तेमाल


अगर आप कम स्पीड में वाहन चला रहे है तो इसके लिए जरूरी है कि आप निचले गियर का ही इस्तेमालल करें। इससे बाइक की माइलेज (mileage tips) बढ़ेगी। 


एकदम से रूकना और अचानक से चलना: अगर आप ऐसा करते है तो इससे बाइक के इंजन पर ज्यादा दबाव बनता है और तेल की खपत (oil consumption in bike) भी ज्यादा होती है। 


सही तरीके से लगाए गए ब्रेक और गियर बढ़ा सकते है बाइक की माइलेज


अब अगर माइलेज बढ़ानी (mileage bdhane ka tarika) है तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान तो रखना ही होगा। बहुत बार ऐसा होता है कि व्यक्ति ब्रेक पैड्स पर दबाव के साथ ही बाइक चलाते रहते है इससे होगा क्या कि आपकी बाइक रूकावट के साथ चलेगी। जिससे कि इंजन पर ज्यादा प्रेशर बनेगा। अब अगर इंजन पर प्रेशर बना तो जाहिर सी बात है कि पेट्रोल की खपत भी उतनी ही बढ़ेगी। 

अगर बात करते है गियर की तो गियर का भी माइलेज पर पूरा प्रभाव (Gear effect on mileage) पड़ता है। अब ये तो आम सी बात ही है कि जब बाइक धीमी-स्पीड पर चल रही हो तो हमेशा निचले यानि कि छोटे गियर में ही बाइक चलाएं। वहीं अगर आप ज्यादा स्पीड पर भी छोटे गियर का ही इस्तेमाल करते है तो वो भी इंजन पर दबाव ही बनाएगा जिसके फलस्वरूप तेल की खपत बढ़ेगी। तो सही गियर का इस्तेमाल भी माइलेज को बढ़ाता है। 

ये है बाइक का माइलेज बढ़ाने के कुछ जरूरी टिप्स


करें स्मूद ड्राइविंग: कभी भी जल्दबाजी में बाइक न चलाएं। इससे नुकसान ही होगा। जल्दबाजी में आप बार-बार गियर बदलेंगे और ब्रेक लगाएंगे जो कि सही नही है। एक तय स्पीड पर बाइक चलाने से माइलेज बढ़ता है।


सही समय पर चेंज करें गियर: अगर आप बाइक चला रहे है तो इंजन की आवाज और स्पीड के अनुसार ही गियर को बदलें। 


ज्यादा एक्सेलरेटर का इस्तेमाल न ही करें: अगर आप एक्सेलरेटर का इस्तेमाल (use of accelerator) ज्यादा करते है तो इससे पेट्रोल की खपत बढ़ जाती है। 


ज्यादा वजन न ढ़ोएं: बाइक पर उसकी क्षमता से ज्यादा वजन भी माइलेज को कम करता है। 


रेगुलर सर्विस कराए: हर वाहन को चाहे वो गाड़ी हो या बाइक, एक सही समय अंतराल में सर्विस (bike servicing) की जरूरत पड़ती ही है। एयर फिल्टर साफ (air filter cleaning) कराना, ऑयल और स्पार्क प्लग बदलना माइलेज बढ़ाने में भी काफी मदद करता है।


अंतत: बाइक की माइलेज बढ़ाना और घटाना आपके ही हाथ में (Increasing and decreasing mileage is in your hands) है। इसके लिए आपको बाइक चलाते वक्त ऊपर लिखी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप ये सभी टिप्स फॉलो करते है तो आपकी बाइक जबरदस्त माइलेज (best mileage tips) देगी। 

bajaj cheapest bikes Bike Mileage Tips Bike Mileage Increase Bike Mileage