Bike Service: कितने दिन में करवानी चाहिए बाइक की सर्विस, जान लें

Bike Service Tips : अगर आप एक बाइक चालक है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। आज हम आपको बाइक की सर्विसिंग के बारे में जानकारी देने वाले है कि आपको कब और कितने समय में अपनी बाइक की सर्विसिंग करा लेनी चाहिए।

author-image
Hindi News Club
New Update
Bike Service: कितने दिन में करवानी चाहिए बाइक की सर्विस, जान लें

Hindi News Club (ब्यूरो)। चाहे कोई भी चीज हो उसे मेंटेनेंस की जरूरत तो होती ही है। ऐसा ही कुछ आपकी बाइक के मामले भी है। अगर आप चाहते है कि आपकी बाइक मक्खन की तरह चले और बढ़िया माइलेज दे तो इसकी मेंटेनेंस यानि कि सर्विस कराना बेहद जरूरी है। अब बात करें कि कब इसकी सर्विस कराना बेहद जरूरी होता है तो बता दें कि सर्विसिंग के लिए सही समय इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी बाइक कितनी चली है और उसका उपयोग कितना रहता है। अगर आप इसकी रेगुलर सर्विस कराते (regular bine service tips)  है तो उसकी उम्र लंबी और परफॉरमेंस बेहतर हो जाती है। 

ये है सर्विसिंग का सही समय जानने का नियम


अगर आपने नई बाइक खरीदी है तो इसकी पहली सर्विस (first service of new bike) आपको लगभग एक महीने के भीतर यानि कि 500-750 किलोमीटर चलने पर करा लेनी चाहिए। 


वहीं अगर दूसरी और तीसरी सर्विस (in how many time bike got serviced) की बात करें तो ये साधारणत: 2,500 किलोमीटर और 5,000 किलोमीटर पर होती है। अगर समय के हिसाब से देखा जाए तो 3-4 महीने के अंदर आपको बाकी दो सर्विस करा लेनी चाहिए। 

अगर पुरानी बाइक है तो...


अब ये तो जरूरी नही है कि जिनके पास बाइक है वो इसका रोज ही बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हो। कई लोग इसका कम इस्तेमाल भी करते है। अगर आप भी उन्ही में से है तो आपको हर 6 महीने में बाइक की सर्विसिंग (Bike servicing every 6 months) करा लेनी चाहिए। वैसे नियमित इस्तेमाल के बाद  हर 3,000 से 5,000 किलोमीटर चलने पर सर्विसिंग कराना जरूरी हो जाता है। 


अब दूसरा जरूरी काम है अपनी बाइक का इंजन ऑयल बदलवाना (engine oil change)। इसके लिए हर 3,000 से 4,000 किलोमीटर चलने के बाद आपको बाइक इंजन ऑयल बदलवा लेना चाहिए। क्योंकि ताजा ऑयल इंजन के अंदर के हिस्सों को चिकनाई देता है और घर्षण को कम करता है जिससे कि इंजन को कोई नुकसान नही पहुंचता है। 

ऐसे कर सकते है इंजन और बाकी जरूरी पार्टस का रख-रखाव


सबसे जरूरी काम रखें एयर फिल्टर की सफाई - अगर आपके काम और रहने का इलाका ज्यादा धूल भरा है तो आपको जल्दी जल्दी एयर फिल्टर साफ कराना या बदलवाना (air filter cleaning) चाहिए। ताकि इंजन को कोई नुकसान न हो। 


बाइक के स्पार्क प्लग्स की करें जांच - ये भी जरूरी काम ही है कि अपनी बाइक के स्पार्क प्लग्स की जांच (check spark plugs) करते रहे और जरूरत पड़े तो इसे बदलवा लें।  


बाइक की चेन और क्लच रखें दुरूस्त - अगर आप चाहते है कि आपकी बाइक सही स्मूद चलती रहे तो चेन की लुब्रिकेशन और टेंशन सही होनी चाहिए। वहीं दूसरी जरूरी बात कि क्लच केबल्स को भी नियमित रूप से जांचते रहना (Keep chain and clutch of bike in good condition) चाहिए। 


मानसून में दें सर्विसिंग पर खास ध्यान


अब इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है। ज्यादा बरसात के बाद सड़को पर पानी भर जाना तो लाजमी ही है। अब ऐसा नमी भरा मौसम तो बाइक के इलेक्ट्रिकल्स और अन्य हिस्सों को  प्रभावित करता ही है। इसलिए  ब्रेक्स, टायर और लाइट्स की जांच कराना अत्यधिक जरूरी हो जाता है। ताकि आपका इस मौसम में कोई नुकसान न (bike service in rainy days) हो। 

निष्कर्ष (conclusion): अगर आप चाहते है कि आपकी बाइक सालों साल चले तो इसके लिए ये बेहद जरूरी है कि आप अपनी बाइक की सर्विस का पूरा ध्यान रखें। सही समय पर सर्विस कराना इंजन के जीवनकाल को बढ़ा  देता है। आमतौर पर आपको 3,000 से 5,000 किलोमीटर के बाद या फिर हर 6 महीने में एक बार सर्विसिंग जरूर करवाना चाहिए। सर्विसिंग के समय आपको  इंजन ऑयल, एयर फिल्टर, स्पार्क प्लग्स, और चेन की जांच कराना बेहद जरूरी है ताकि इससे आपकी बाइक हमेशा टनाटन बनी रहे और बढिया माइलेज (bike servicing and mileage tips) दे।  

Bike Mileage Tips Bike Mileage Bike Battery Tips Bike Service Bike Service tips