Bike Tips: आपकी ये गलतियां नई बाइक को बना देगी खटारा, होना चाहिए पता

Bike Maintenance Tips : आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे फॉलो कर आप अपनी नई बाइक को हमेशा नए जैसी रख सकते है। लेकिन अगर आप इन्हे नजरअंदाज करते है तो आपकी बाइक को खटारा बनने में देर नही लगेगी।

author-image
Hindi News Club
New Update
Bike Tips: आपकी ये गलतियां नई बाइक को बना देगी खटारा, होना चाहिए पता

Hindi News Club (ब्यूरो) : New Bike Maintenance Tips in  hindi : जब भी हम कोई नई चीज खरीदते है तो शुरू में तो उसका इतना ध्यान रखते है लेकिन धीरे-धीरे ये आदत कम हो जाती है और चीज नुकसान की तरफ बढ़ने लगती है। ऐसा ही सीन व्हीक्ल की खरीदारी में भी होता है। अगर आपने भी अभी हाल ही में कोई नई बाइक या कोई भी वाहन खरीदा है तो आपको ये खबर एक बार विस्तार से जरूर पढ़नी चाहिए। क्योंकि ये आपके और आपकी बाइक के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है।  बता दें कि यदि बाइक नई है तो नई बाइक को शुरू में सावधानी से चलाने की जरूरत होती है। इसका नया इंजन आपकी ड्राइविंग के हिसाब से ही रिएक्ट करता है। अगर अब आप बाइक चलाने में सावधानी नही बरतते है तो आगे जाकर ये आपको ही महंगा पड़ने वाला है।

 
अगर बाइक नई है तो जाहिर सी बात (new bike care tips) है कि इसकी सर्विसिंग कराना भी उतना ही  जरूरी हो जाता है। अगर आप अपना ये काम समय से पूरा नही  करते है तो आपको इसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ सकती है। इसलिए आज हम आपको यहां कुछ ऐसी टिप्स (Bike Maintenance Tips) के बारे में बताने वाले है जो कि आपको अपने वाहन की देखभाल में काफी काम आने वाली  है। 

बाइक की रेगुलर सर्विस है जरूरी


नई बाइक खरीदते है और मान लो अगर  इसकी फ्री सर्विस (new bike free service) खत्म हो गई है तो भी आपको अगली सर्विस के लिए सर्विस सेंटर ही जाना होगा, ताकि आपको इस बात की जानकारी मिल सके कि अब आगे क्या करना है और कब अगली सर्विस करानी है। 

लोकल मैकेनिक के हाथ न चढ़ें


नई बाइक तो ले ली और फ्री सविर्स भी खत्म हो गई है तो लोग क्या करते है कि अपने ज्यादा पैसे खर्च (bike servicing cost) न हो इसके लिए लोकल मैकेनिक के पास अपनी बाइक लेकर चले जाते है। लेकिन ऐसा करके आप अपनी बाइक के साथ ही खिलवाड़ कर रहे है। लोकल में कुछ ही मैकेनिक बेस्ट होते हैं और यदि गलत हाथों में बाइक चली जाए तो उसका खटारा होना तय है। 


अब लोकल मैकेनिक के पास बाइक कैसे खराब (How does a bike spoil by a local mechanic?) होती है इसके बारे में भी हम आपको बताने वाले है। लोकल मैकेनिक क्या करते है कि लालच के चक्कर में लोकल पार्ट्स बाइक में लगा देते हैं, जिसकी वजह से आगे चलकर बाइक को बहुत नुकसान पहुंचता है। और तो और कई बार तो लोकल मैकेनिक जुगाड़ करके भी आपकी बाइक को ठीक करने की कोशिश करते हैं और ये आपकी बाइक के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। तो इसलिए ये बेहद जरूरी है कि आप ऑथोराइज सर्विस सेन्टर पर ही जाकर अपनी बाइक की सर्विसिंग कराए। 


खराब पार्टस को समय सिर करवा लें चेंज


अगर आपकी बाइक में कुछ खराबी आने लगें तो आपको इसे ऐसे ही नही जाने देना है। सर्विस सेंटर वाले आपसे आपकी बाइक के बारे में सब पूछते है। आपको कोई चांस नहीं लेना और खराब पार्ट को वक्त रहते बदलवा देना है। कई पार्ट्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें किलोमीटर के हिसाब से बदलना पड़ता है। खराब पार्ट्स के साथ बाइक चलाने से बाइक का खटारा (bike issue) होना तय है। 


इन बातों को भी रखें याद


जानकारी के लिए बता दें कि हर 1500-2500 किलोमीटर के बाद इंजन ऑयल (bike engine oil change) जरूर बदलवा लेना चाहिए। ये इंजन की सेहत के लिए कापुी जरूरी है। अगर आप ऐसा नही करते है तो इंजन Oil कम होने पर माइलेज के साथ परफॉरमेंस (bike mileage and performance) भी खराब होने लगती है। फिर बाइक को चलाने में वो मजा नही रहता है। 

Best Mileage Tips Bike Mileage Tips Bike Mileage Bike Battery Tips Bike Service Bike Service tips bike maintenance tips