Hindi News Club (ब्यूरो) : मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने यूनियन बजट (Union Budget 2024 Updates ) पेश किया। भारतीय अर्थव्यवस्था को दिशा देने में बजट का अहम रोल होता है। इस दौरान वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं की। विभिन्न वर्गों के लिए बजट में खास प्रावधान रखे गए। आने वाले समय में कई चीजों के सस्ते होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। खासकर मोबाइल व चार्जर के रेट गिर सकते हैं। इससे स्मार्टफोन यूजर्स की मौज हो जाएगी।
इस शुल्क में होगी कटौती
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने द्वारा पेश देश के सातवें बजट के दौरान कहा कि घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए ही मोबाइल पार्ट्स, गैजेट्स और PVC निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर लगने वाले सीमा शुल्क में 15 फीसदी की कटौती की जाएगी। इस कटौती के बाद स्मार्ट फोन व चार्जर सस्ते हो सकते(Cheap smartphones) हैं।
मोबाइलों का उत्पादन हो रहा धड़ाधड़, कई गुना बढ़ोतरी
सीमा शुल्क में कटौती होने के बाद इसका असर मोबाइल फोन और चार्जर के रेट (Mobile and Charger rates)पर पड़ेगा। कर में कटौती है तो रेट भी डाउन होने तय हैं। वित्त मंत्री के अनुसार भारत में मोबाइल फोन के प्रोडक्शन में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। ऐसा यूजर्स व उनकी बढ़ती संख्या को देखते हुए हुआ है। इनके अलावा बिजली के तार और एक्सरे मशीन अब पहले से कम रेट पर उपलब्ध होंगी।
सरकार इस दिशा में कर रही है प्रयास
इससे पहले सरकार की ओर से जनवरी में स्मार्टफोन कंपोन्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी (Smartphones)घटाकर 10 प्रतिशत करने की घोषणा कर दी थी। अब BCD (Basic Custom Duty) में कटौती का ऐलान भी ग्राहकों के हित में जाएगा। यह तो साफ हो गया है कि सरकार ना सिर्फ देश में स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रही है, बल्कि ग्राहकों को भी सस्ते फोन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।
कस्टम ड्यूटी कम की
सरकार के इस फैसले से फोन तो सस्ते होंगे ही, साथ ही चार्जर भी कम रेट पर (Saste phones) मिल सकेंगे। सरकार ने उन कंपोनेंट्स और मिनरल्स के लिए भी BCD कम कर दी है, जिनका इस्तेमाल लिथियम आयन बैटरीज बनाने के लिए किया जाता है। जो डिवाइसेज रिचार्जेबल बैटरी के साथ आते हैं उनमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। बैटरी फोन का अहम पार्ट है, इसके रेट कम होने से फोन के रेट भी गिर जाएंगे।