Hindi News Club (ब्यूरो) : BYD Seal की कारें काफी लग्जरी लुक और फीचर्स के साथ आती है। अभी हाल ही में नई 2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान कार लॉन्च हो चूकी है। इस कार की लुक देख लोग दीवाने हो गए है। इस बार BYD Seal कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ बाजार में आई है। इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव नजर आ रहे है। नई BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान (New BYD Seal Electric Sedan) कार अब तक की इलेक्ट्रिक कारों में सबसे बेस्ट कार साबित होने वाली है। डिजाइन के मामले में इसने सबको पीछे छोड़ दिया है।
3.0 Evo प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई 2025 BYD Seal
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में आई नई 2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान नये 3.0 Evo प्लेटफॉर्म पर बेस्ड (New 2025 BYD Seal) है। ये एक बेहद मजबूत प्लेटफॉर्म है। इस कार की परफॉरमेंस की बात करें तो इस मामले में ये किसी से पीछे नही रहने वाली है। यह वजन में हल्की है। यह 12-इन-1 इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम से लैस है। नई Seal इलेक्ट्रिक कार फास्ट चार्जिंग सिस्टम से लैस है। इस कार में इसके प्लेटफॉर्म की वजह से बढ़िया माइलेज भी मिलती है।
चेक करें कीमत
लॉन्च हुई इस नई 2025 BYD Seal को एक दो नही बल्कि 3 वेरिएंट में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो इसके लॉन्ग रेंज एडिशन की कीमत 189,800 युआन (करीब 21.6 लाख रुपये), 650 इंटेलिजेंट ड्राइविंग एडिशन की कीमत 216,800 युआन (24.7 लाख रुपये) और इसके टॉप वैरिएंट 600 AWD ड्राइव की कीमत 239,800 युआन (27.31 लाख रुपये) (New 2025 BYD Seal price) है। भारत में जल्द ही नई BYD Seal EV 2025 मॉडल को लॉन्च कर दिया जाएगा।
पूरे 650 किलोमीटर की रेंज
ये नई कार दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ बाजार में उतरी है। नई 2025 BYD Seal में एक 61.44 kWh बैटरी पैक दिया है जो 510 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता (New 2025 BYD Seal mileage) है जबकि 80.64 kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। यह इलेक्ट्रिक कार महज 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है। खास बात ये है कि 10% से 80% तक चार्ज होने में यह सिर्फ 25 मिनट का समय लेती है।
नई 2025 BYD Seal के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में भी ये कार लाजवाब है। ये कार कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। ADAS फंक्शन को बढ़ाने के लिए इसमें LIDAR सेंसर मॉड्यूल लगाया (ADAS फंक्शन) गया है जो इसके ऑटोमेटिक ड्राइविंग एबिलिटी को और भी बेहतर करने में मदद करता है। इसमें हाई-स्पीड और सिटी नेविगेशन, ऑटो पायलट और ऑटोमेटेड वैलेट पार्किंग की भी सुविधा मिलती है। स्पीड लिमिट अलर्ट भी आपको इसमें मिलेगा ताकि ओवर स्पीड चालान से बचा जा सके। नई BYD Seal के इंटीरियर में नयापन तो है साथ ही कई फीचर्स आपको इसमे पहली बार देखने को मिलने वाले (New 2025 BYD Seal) है।
जानकारी के अनुसार इस कार में अब चार-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया है जिसमें रोटेशन फंक्शन और एक बड़ा सेंट्रली माउंटेड फ्लोटिंग टचस्क्रीन दिया गया है। इसमें एक मिनिमलिस्ट सेंटर कंसोल, वायरलेस चार्जिंग पैड के साथ सभी वेरिएंट में W-HUD हेड-अप डिस्प्ले दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें कुल 13 एयरबैग्स दिए गए (car safety features) हैं।