Car Hand Break Tips: कार के हैंड ब्रेक का कैसे करना चाहिए इस्तेमाल

Car Hand Break: अधिकतर लोग जब कार पार्क करते है तो सबसे कॉमन चीज यही करते है कि पार्किंग के समय कार में हैंड ब्रेक लगा देते है लेकिन ये करना कितना सही है कितना नही ये कोई नही जानता है। हम आपको बताते है कि कार के हैंड ब्रेक का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।

author-image
Hindi News Club
New Update
Car Hand Break Tips: कार के हैंड ब्रेक का कैसे करना चाहिए इस्तेमाल

Hindi News Club (ब्यूरो) : Handbrake uses : आजकल लगभग हर किसी के पास खुद की कार है। अगर आप भी एक कार चालक है तो आपने भी गाड़ी पार्क करते समय हैंड ब्रेक का इस्तेमाल जरूर किया होगा। और हम जब से कार चलाने लगे है तब से हमे यही सिखाया गया है या फिर हमने देखा ही ऐसे है कि कार को हमेशा हैंडब्रेक लगाकर ही पार्क किया जाता है। लेकिन ये कितना सही है कितना नही इस बात पर कोई गौर ही नही करता है। अगर आप भी ऐसा ही करते है तो आपको ये जानना जरूरी है कि हैंडब्रेक लगाकर कार को पार्क करना कार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। अब आपको ये बात जानकर हैरानी हो रही होगी कि आप अब तक कितनी बड़ी गलतफहमी में थे। ऐसा करना आपकी जेब पर कितना भारी पड़ सकता है इस बात से अंजान होते हुए आपने सालों साल यही तरीका अपनाया है। लेकिन हम आपको बता दें कि आपको हैंडब्रेक लगाकर गाड़ी पार्क नही करनी (car parking tips) है खासकर तब जब आप अपनी कार को लंबे समय के लिए पार्क करने वाले है। 


मान लें कि आप कार को लंबे समय यानि कि 1 या 2 महीने से ज्यादा समय के लिए पार्क करने वाले है तो जाहिर सी बात है कि अपनी जानकारी के हिसाब से आप कार को हैंडब्रेक लगाकर ही पार्क करेंगे। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि गाड़ी को हिलाना या इसका आगे पीछे होना मुश्किल हो और गाड़ी सुरक्षित रहे। लेकिन जैसा कि हमने ऊपर बताया कि ऐसा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि सुरक्षित पार्किंग के लिए हैंडबगेक जरूरी है तो ये नुकसानदायक कैसे हुआ? इसके लिए पहले आपको ये समझना जरूरी है कि आखिर हैंडब्रेक काम कैसे करता है। इसके बाद ही आप समझ पाएंगे  कि ये कैसे कार के लिए और आपकी जेब के लिए नुकसानदायक बन सकता है। 


समझें क्या है हैंडब्रेक का मैकेनिज्म


अब पहले आपको ये जानना होगा कि आखिर हैंडब्रेक काम कैसे करता है। जब भी आप कार का हैंडब्रेक खींचते हैं तो ये गाड़ी के पिछले पहियों को जाम कर देता है। ये 80 %   गाड़ियों में वायर बेस्ड सिस्टम (Wire based system in vehicles) होता है। जब आप हैंडब्रेक खींचते हैं तो वायर की टेंशन से पिछले पहियों के ड्रम ब्रेक्स में पैड्स अपनी पोजिशन लेकर उन्हें जाम कर देते हैं, जिन गाड़ियों में रियर में भी डिस्क ब्रेक होता है उनमें भी ये इसी मैकेनिज्म पर काम करते हैं और पहियों को जाम कर देते हैं। पहिए जाम होने की वजह से गाड़ी को हिला पाना मुश्किल हो जाता है। इससे आप बिना हैंडब्रेक हटाए गाड़ी का मूव नही कर सकते है। 


हैंडब्रेक से कार को कैसे पहुंचता है नुकसान


अब आपको ये समझना जरूरी है कि अगर आपको लंबे समय के लिए कार पार्क करनी है तो ऐसे में आप हैंडब्रेक लगाते है तो ब्रेक पैड्स (brake pads mechanism) कई बार ड्रम के साथ चिपक कर रह जाते हैं। हैंडब्रेक हटाने पर भी ये कई बार सही पॉजिशन में नही आते है। इसके लिए कई बार मैकेनिक की जरूरत भी पड़ जाती है लेकिन वो भी इसे कभी कबार सही करने में असफल रहते है। इसलिए आपको ब्रेक पैड्स बदलवाने पड़ते हैं। यहां तक की ड्रम भी बदलावने पड़ जाते है। 


ऐसे स्थिति में ड्राइव करने पर बड़ा नुकसान


अब होता क्या है कि आप हैंडब्रेक तो हटा देते है। क्लस्टर में दिखने वाली हैंडब्रेक की लाइट (handbrake light) तो हट जाती है लेकिन पैड्स ड्रम से चिपके रहते हैं। ऐसे में अगर आप ड्राइव करते है तो कार ज्यादा लंबे समय तक चलते रहने से कार को काफी नुकसान हो सकता है।


हैंडब्रेक के बिना ऐसे करें कार पार्क 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप बिना हैंडब्रेक के कार पार्क करना चाहते (best way to park the car) है तो पहले आप रिवर्स गियर में खड़ा करें, इसके बाद कार के टायर के आगे पीछे ईंट या पत्‍थर लगा दें। अब इससे होगा क्या कि आपकी गाड़ी आगे पीछे नही खिसक पाएगी और अपनी जगह पर सुरक्षित पार्क रहेगी। 

car tips car care tips new car care Tips Car Hand Break Tips