Car Tip: गलती से पेट्रोल कार में डलजाए डीजल तो क्या इंजन हो जाएगा खराब

Car Tips: हम पेट्रोल-डीजल भरवाने जाते है तो पेट्रोल भरने वाले कर्मचारी को जानाकरी नही होती है कि वो पेट्रोल कार है या डीजल, इसी कन्फ्सूजन में कई बार वो पेट्रोल गाड़ी में डीजल भर देते है। अब सोचने वाली बात ये है कि इससे आपकी कार के इंजन पर क्या असर होगा

author-image
Hindi News Club
New Update
Car Tips : गलती से पेट्रोल गाड़ी में डल जाए डीजल तो क्या इंजन हो जाएगा खराब, जानिये जरूरी बात

Hindi News Club (ब्यूरो) : आज कल मार्केट में पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी अलग-अलग वेरिएंटस में कारें मौजूद है। हर किसी का अलग इंजन और ट्रासमिशन होता है। इन सब कारों के ईंधन में बदलाव के साथ ही इसकी कीमतों में भी बदलाव होता है। अगर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो ये डीजल से महंगा मिलता है। हर कोई कार खरीदते समय अपना बजट और खर्चा देख कर रही सही कार का चयन करता है। अब सोचने वाली बात ये है कि क्या आपने कभी इस बात पर गौर की है कि अगर पेट्रोल कार में डीजल भर दिया (Filled diesel in petrol car) जाए तो क्या होगा? क्या इससे इंजन पर प्रभाव पड़ेगा। क्या कार का इंजन खराब हो जाएगा। आइए नीचे खबर में जान लें इस बारे में विस्तार से...


Car Fuel: मार्केट में आने वाली गाड़िया पेट्रोल और डीजल में आती हैं. हालांकि, कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल और कुछ CNG से चलने वाली गाड़ियां भी आती है. पेट्रोल और डीजल के दामों में भी अंतर होता है. पेट्रोल की कीमत (petrol price) ज्यादा होती है तो वहीं डीजल सस्ता होता है. लोग अपने बजट, जरूरत और सुविधा अनुसार अपने लिए सही गाड़ी का चयन करते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कभी गलती से पेट्रोल की गाड़ी में डीजल या डीजल की गाड़ी में पेट्रोल पड़ जाए तो क्या होगा. इससे इंजन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।


पेट्रोल कार में डीजल भराने से कया होगा?


अगर आप नही जानते है तो आपको बता दें कि गाड़ी में गलत ईंधन का चला जाना कार के इंजन के लिए एक गंभीर समस्या बन सकता है। ये कार को भारी नुकसान तक पहुंचा सकता है। ये तो आप जानते ही है कि पेट्रोल ओर डीजल दो अगल-अगल ईंधन है।  तो स्वाभाविक सी बात है कि दोनो कारों में ईधन को पचाने की क्षमता भी अलग ही होती है। ऐसे में अगर गलत फ्यूल भर दिया जाए तो सबसे पहले तो कार के फ्यूल फिल्टर के खराब होने की संभावना है। नीचे खबर में जान लें कि गलत फ्यूल (wrong fuel filling) के और क्या क्या हो सकते है प्रभाव...


इंजन में खराबी : सबसे मेन बात तो इंजन की है। गलत फ्यूल से सबसे पहले तो इंजन खराब होने का खतरा सबसे ज्यादा है। 


गलत तेल भरने से कार नही होगी स्टार्ट : डीजल की जगह पेट्रोल या पेट्रोल की जगह डीजल (Petrol instead of diesel or diesel instead of petrol) अगर कार में भर दिया जाए तो पहली बात तो ये स्टार्ट ही नही होगी। 


कार चलाने में होगी परेशानी : गलत तेल भरवाने से अगर कार स्टार्ट भी हो जाए तो उसका चल पाना मुश्किल है। अगर आप फिर भी धक्के से इसे चलाते है तो आपकी कार को भारी नुकसान हो सकता है। 


ठीक कराने का खर्चा : अगर गलत फ्यूल डलवाने से आपकी कार खराब हो जाती है तो इसे ठीक कराने के लिए आपका महंगा खर्चा होने वाला है। 


इस स्थिति में करें ये काम


कार को न करें स्टार्ट : अगर आपने भी ये गलती कर दी है तो इसके बाद आप कार को तुरंत बंद कर दें और अगर कार बंद ही है तो उसे स्टार्ट करने का प्रयास (don't start car if wrong fuel filled) न करें। 


तुरंत ही सर्विस सेंटर से करें संपर्क : कार में गलत तेल भरवाने की गलती हो गई है तो आपको तुरंत ही कार निर्माता कंपनी के कस्टमर सर्विस से संपर्क करना है और उन्हे इस सारी स्थिति के बारे में बताना है। 


स्टार्ट करने की बजाए कराए कार टो : चलाकर नही बल्कि आपको अपनी गाड़ी को टो करवा कर सर्विस सेंटर (bring car to service centre) तक पहुंचना है। 


खाली करा लें फ्यूल टैंक : सर्विस सेंटर (service Center) पर सबसे पहले तो आपकी गाड़ी के फ्यूल टैंक को मैकेनिक के द्वारा खाली किया जाएगा। इसके बाद पूरी फ्यूल लाइन्स की अच्छे से सफाई की जाएगी। 


फिर होगी इंजन की अच्छे से जांच : इसके बाद आपका मैकेनिक कार के इंजन (car engine) को अच्छी तरह से चेक करेगा और अगर इंजन के किसी भाग में खराबी आती है तो उस पार्ट को बदल दिया जाएगा। 

car tips car care tips Car care Tips in hindi new car care Tips fill petrol in diesel car