Cars for Daily Use: रोजाना ऑफिस जाने वालों के लिए बेस्ट हैं ये कार

value for money cars : आजकल सभी के पास अपनी खुद की कार है क्योंकि ऑफिस जाने के समय लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में समय व्यर्थ नही गवाना चाहते है। आप कार लेने का सोच रहे है तो हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने वाले है जो कि डेली यूज में बेस्ट रहने वाली है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Cars for Daily Use:  रोजाना ऑफिस जाने वालों के लिए बेस्ट हैं ये कार

Hindi News Club (ब्यूरो) : लगभग हर नौकरीपेशा लोग रोज ऑफिस जाने के लिए अपने खुद के व्हीकल का इस्तेमाल करना ही पसंद करते है। पहली बात तो ये कि वो अपनी सुहूलियत के हिसाब से रहना चाहते है और दूसरी खास बात ये कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लगने वाले अनचाहे समय को बचाने के लिए ज्यादातर लोग अपनी खुद की कार में सफर करना ही बेहतर समझते है। अब जो लोग साधारण नौकरी कर रहे है उनके लिए बड़ी-बड़ी गाडियों का तो कोई काम नही और न ही ये कारें इनके बजट के अनुसार किफायती है तो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हे जो कि रोज ऑफिस में जाने वाले के लिए बेस्ट रहने वाली (Cars for Daily Use for work) है क्योंकि ये कारें बजट में है और किफायती कारें भी है। इनके फीचर्स तो बेस्ट है ही साथ ही प्राइस भी आम आदमी के अनुकूल ही (best budget cars for daily use) है। 

 

1. मारुति ऑल्टो K10 

Maruti ALto K10 की कीमत: 3.99 लाख रुपये से शुरू
Maruti ALto K10 की माइलेज: 25 kmpl


बेस्ट माइलेज और किफायती कारों की अगर बात करें तो सबसे पहले मारूति की कारों का ख्याल ही दिमाग में आता है। आज हम आपको मारूति की ऐसी कार के बारे में बताएंगे जो कि किफायती होने के साथ ही फीचर्स में भी जबरदस्त (Maruti ALto K10 features) है। हम बात कर रहे है Maruti ALto K10 की। ये एक कॉम्पैक्ट साइज एसयूवी है जो कि हर क्षेत्र में आसानी से चलाई जा सकती है। ये कार छोटी फैमिली के लिए बेहतारीन कार है।


और अब अगर हम इसकी परफॉरमेंस की बात करें तो सबसे पहले आता है इंजन, मारूति की इस कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन मिलता (Maruti ALto K10 engine) है। मारुति ऑल्टो K10 में स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स मिलते है। इतना ही नहीख् सेफ्टी के मामले में भी ये कार किसी से पीछे नही है। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स भी मिलते हैं। ये एक बेस्ट माइलेज कार है जो कि 25km तक की माइलेज देती है। इस कार की कीमत भी कुछ ज्यादा नही है। आप इसे महज 3.99 लाख रुपये में घर ला सकते है। 


2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट   Maruti Suzuki Swift


Maruti Suzuki Swift की कीमत: 6.49 लाख रुपये से शुरू
Maruti Suzuki Swift की माइलेज: 26kmpl


भारत में हर दूसरे व्यक्ति के पास आपको ये कार देखने को मिल ही जाएगी। बेस्ट माइलेज वाली ये कार आधे से ज्यादा भारतियों की पहली पसंद बनी हुई है। अगर आप कार खरीदने का सोच रहे है तो नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट आपके लिए काफी बेहतरीन साबित होगी। मारूति की इस कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा (Maruti Suzuki Swift engine) है जो 82hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।


बजट में आने वाली इस धांसू कार 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस (Maruti Suzuki Swift features) है। माइलेज के मामले में तो इसका जवाब नही, Maruti Suzuki Swift 25.75 km का माइलेज देती है और साथ्ज्ञ ही सेफ्टी में भी इसकी रेटिंग किसी से कम नही है। 

 

3. हुंडई ग्रैंड i10 एनआईओएस 


Hyundai Grand i10 NIOS की कीमत: 5.92 लाख रुपये से शुरू
Hyundai Grand i10 NIOS की माइलेज: 18-20kmpl


आखिरी और किफायती कार है Hyundai की Grand i10 NIOS. इसकी गिनती सबसे आरामदायक कारों में की जाती है। स्पेस के मामले में इस कार में कोई कमी नही है। Hyundai की इस कार में आप चाहे कितना भी लंबा सफर तय कर लें आपको इसमें कोई थकान नही होने वाली है। इस कार में आपकेा दमदार इंजन मिलने वाला है। बता दें कि इसमें आपको 1.2 लीटर का इंजन (Hyundai Grand i10 NIOS engine) मिलेगा।0 और ये कार  जो  5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। वहीं अगर सेफटी की बात करें तो इस आरामदायक गाड़ी में 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर रिमाइंडर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS+EBD और सेन्ट्रल डोर लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते (Hyundai Grand i10 NIOS features and price) हैं। बजट में आपकेा इससे बेहतरीन कार नही मिलने वाली है।
तो अब आप अगर गाड़ी लेने ही वाले है तो इनसे बेहतर बजट कार शायद ही आपको कोई मिले। 

Cheapest 7 seater cars car tips car features cheapest car Upcoming Cars SUV Car Top 10 SUV Car Hyundai 7-Seater Car car care tips Car Discount Offers Cars for Daily Use: