Alto K10 में मिली खामी, कंपनी ने वापस मंगाई कारें

Maruti Suzuki की Alto K10 के कई मॉडल्स में तकनीकी खामी मिली है। इसके चलते कंपनी ने इन्हें ठीक करने के लिए वापस मंगवाया है। जल्द ही ठीक करके ग्राहकों को ये कारें सौंप दी जाएंगी। बता दें कि कंपनी इन्हें ठीक करने का कोई पैसा नहीं लेगी।

author-image
Hindi News Club
New Update
Alto K10 में मिली खामी, कंपनी ने वापस मंगाई कारें

Hindi News Club (ब्यूरो) : ग्राहकों की जरूरतों व सुविधाओं को देखते हुए हर कार निर्माता कंपनी अपनी गाड़ियों में कोई कमी नहीं छोड़ रही। ऐसी संभावना होने पर गाड़ियों को वापस बुलाकर खुद ही बिना खर्चे के ठीक (Alto K10 car price) भी किया जा रहा है। हाल ही में मारुति कंपनी ने भी अपनी कुछ गाड़ियों को तकनीकी खामी के चलते वापस बुलाया है, ताकि ग्राहकों को कोई दिक्कत न हो। 

 

ऑल्टो K10 कारों में यह है दिक्कत


दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti suzuki India) की ओर से कुछ ऑल्टो K10 कारों में स्टीयरिंग गियर बॉक्स असेंबली में संदिग्ध दोष होने पर मरम्मत के लिए वापस मंगवाया गया है। इसके लिए 2,555 ऑल्टो K10 कारों को वापस बुलाया है। मारुति ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दुर्लभ मामलों में यह खराबी कार की संचालन क्षमता (maruti new cars)को प्रभावित कर सकता है। अत्यधिक सावधानी के चलते प्रभावित कारों के ग्राहकों के लिए पार्ट को बदले जाने तक कार न चलाने की अपील की है या इस एसेंबली का तब तक इस्तेमाल न करें। मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 गाड़ी ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। मार्केट में इस कार का अलग ही रुतबा रहा है।


मरम्मत के लिए नहीं लगेंगे पैसे


मारुति सुजुकी कंपनी की ओर से कहा गया है कि प्रभावित कार मालिकों से Maruti suzuki के अधिकृत डीलर वर्कशॉप द्वारा निरीक्षण और पार्ट के रिप्लेसमेंट के लिए संपर्क किया जाएगा। इसके लिए कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे। मार्च में मारुति सुजुकी ने 30 जुलाई 2019 से लेकर 1 नवंबर 2019 के बीच बनाई गई 11,851 बलेनो गाड़ियों और 4,190  वैगनार गाड़ियों को वापस बुलाने की घोषणा की थी। इन गाड़ियों में फ्यूल पंप मोटर के एक कम्पोनेंट में समस्या की पहचान की गई थी, जिसके कारण कुछ मामलों में इंजन बंद हो सकता है या गाड़ी के स्टार्ट होने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए इन गाड़ियों को वापस बुलाया गया था।

 

बिक्री में इन कंपनियों को छोड़ा पीछे


जुलाई 2024 में मारुति सुजुकी की देश (Auto News) में सबसे ज़्यादा कारें बिकीं। हुंडई, TaTa और Mahindra कंपनी जुलाई में 50,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। औसत रूप से ग्रोथ की बात करें तो टोयोटा ने महीने-दर-महीने बिक्री में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी दर्ज की है। अगर आपको मारुति की कार खरीदनी है तो इस महीने आपके लिए अच्छे मौके हैं। मारुति अगस्त में अपने नेक्सा लाइनअप पर 2.5 लाख रुपये तक का बेनिफिट दे रही है।

Maruti Suzuki Auto News Maruti Eeco Maruti car discount offer Maruti Alto K10 Alto K10 car price मारुति सुजुकी इंडिया