Hindi News Club (ब्यूरो)। देश की ऑटो इंडस्ट्री में सुस्ती का माहौल चल रहा है। इस बीच, ऑटो कंपनियां कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए तरह- तरह के ऑफर लॉन्च कर रही हैं। इसी के तहत मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी कई कारों डिसकाउंट ऑफर कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये छूट 1 लाख रुपये के करीब दी जा रही है। अगर आप भी सस्ते में कार खरीदना चाहते हैं तो इस ऑफर का 10 अक्टूबर तक फायदा उठा सकते हैं।
सस्ते में गाड़ी खरीदने का मौका -
दरअसल, कुछ ही दिनों पहले मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki cheapest car) ने नवरात्रि ऑफर लॉन्च किया था। यह ऑफर कंपनी के अलग-अलग मॉडल पर मिल रहा है। इसमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और कॉरपोरेट ऑफर शामिल हैं। कंज्यूमर ऑफर के तहत कैश डिस्काउंट के साथ 5 साल तक की वारंटी मिल रही है। इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए अभी भी आपके पास वक्त है।
बेहद सस्ते में मिल रही मारूति की ये कार -
वहीं, अगर हम एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो 20 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इसी तरह कॉरपोरेट ऑफर के तहत हर मॉडल पर 5 हजार का डिस्काउंट मिलेगा। इसका मतलब यह हुआ कि Alto (P), Alto K10 (P), Swift (P) और Celerio (P) पर कुल बचत क्रमश : 60 हजार रुपये, 55 हजार रुपये, 65 हजार रुपये और 60 हजार रुपये तक हो सकती है।
मारूति की Eeco और Dzire पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट -
मारूति की Eeco (7 Seater), Eeco (5 Seater) और Dzire (P) पर कुल बचत 5 हजार रुपये, 40 हजार रुपये और 70 हजार रुपये तक हो सकती है। इनके अलावा Swift (D) पर कुल 77,600 रुपये की छूट मिल रही है तो वहीं Dzire (D)पर 83, 900 रुपये की राहत मिलती है। जबकि Vitara Brezza (D) खरीदने पर 96,100 रुपये कम चुकाने पड़ सकते हैं।
मारूति सुजुकी का इतना घटा प्राडेक्शन -
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki production) ने सुस्ती को देखते हुए सितंबर में अपना प्रोडक्शन 17.48 फीसदी घटा दिया। यह लगातार 8वां महीना है जब कार बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी ने अपना उत्पादन कम किया है। मारुति की ओर से जारी बयान के मुताबिक सितंबर में कंपनी ने 1,32,199 इकाइयों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 1,60,219 इकाई थी।