Maruti की इन कारों पर मिल रहा लाखों में डिस्काउंट

अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपके लिए सही समय है। दरअसल, मारूति सुजुकी कंपनी अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस समय नई कार खरीदने पर मोटी बचत कर सकते हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
Maruti की इन कारों पर मिल रहा लाखों में डिस्काउंट

Hindi News Club (ब्यूरो)। Maruti Suzuki Car Discount Offer -त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में कंपनी पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर करती है। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, वर्तमान में मारूति सुजुकी कंपनी फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx), मारूति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) और जिम्नी आदि कई कारों पर छप्परफाड़ डिस्कराउंट दे रही है। इस वक्त अगर आप इन कारों को खरीदते हैं तो 2.50 लाख तक की बचत कर सकते हैं। 

मारूति जिम्नी


कंपनी ने कुछ ही महीने पहले मारूति जिम्मी (Maruti Jimny price) को लॉन्च किया है और इस कार को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। यह कंपनी की ऑफ-रोडिंग कार है। इस वक्त कार के एल्फा वेरिएंट पर 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर (Maruti Jimny discount) किया जा रहा है। जिम्नी के जीटा वेरिएंट पर 1.95 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। पिछले महीने के मुकाबले इस महीने कार के जीटा वेरिएंट पर 45,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट देखने मिल रहा है।

​ग्रैंड विटारा


फैमिली एसयूवी कार की बात आती है तो सबसे पहले ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) का नाम आता है। जोकि सेफटी फीचर्स के मामले में सबसे बेस्ट है। जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट (Grand Vitara Strong Hybrid Variant Price) पर इस वक्त 1.28 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट पर 73,100 और CNG वेरिएंट पर 33,100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

​मारूति बलेनो


भारतीय कार बाजार में मारूति बलेनो  (Maruti Baleno Discount Offer) का अच्छा खास दबदबा है। त्योहारी सीजन आना वाला है ऐसे में कंपनी बलेनो पर पिछले महीने के मुकाबले इस महीने बलेनो पर 5000 रूपए कम डिस्काउंट दे रही है। कार के मैन्युअल वेरिएंट पर 47,100 रुपये, ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 52,100 और CNG वेरिएंट पर 37,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

मारूति फ्रॉन्क्स​

 

मारूति फ्रॉन्क्स (maruti franco price) भी कंपनी की पॉपुलर SUV है। इस वक्त कंपनी के मैन्युअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 83,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कार के मैन्युअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये और सिग्मा वेरिएंट पर 32,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कार के डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस (O) वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Maruti Jimny price Grand Vitara Strong Hybrid Variant Price Maruti Baleno Discount Offer maruti franco price