/hindi-news-club/media/media_files/HH4unmbSEUo7xPNGsWcs.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : Oben Rorr Freedom Discount Offer: साल 2024 का ये महीना बड़ा ही अहम है। इस महीने में कई वाहन लॉन्च होने वाले है और कुछ नए वाहनों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगस्त में इस बार 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा और इसी शुभ अवसर पर जहां एक ओर महिंद्रा थार Roxx लॉन्च होने वाली है। वहीं एक इलेक्ट्रीक बाइक पर धांसू डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा (Oben Rorr Freedom discount) है। ये है Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। तो अगर आप इस महीने में इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का सोच रहे है तो बता दें कि Oben Rorr Freedom से बेहतरीन बाइक शायद ही कोई हो। इस बाइक के फीचर्स और लुक सबसे जबरदस्त है। अगर इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते है तो ओबेन रोर पर ‘फ्रीडम ऑफर’ के तहत जबरदस्त छूट मिल रही है। इससे बेहतर मौका आपको नही मिलने वाला है।
इन दिनो वैसे भी देश में इलेक्ट्रीक वाहनों का क्रेज बढ़ता चला जा रहा है। पेट्रोल की जगह बैटरी पर चलने वाले वाहन लोगों को अब ज्यादा पसंद आ रहे है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतें भी इसका एक कारण हो सकती है। इलेक्ट्रीक बाइक का बेहतरीन एक्सपीरियंस लेना चाहते है तो ओबेन रोर से बेहतरीन ऑप्शन आपको नही मिलने वाला है। ये बाइक देश की कुछ हाई रेंज इलेक्ट्रिक बाइक में शामिल है। इतना ही नही अब तो इस बाइक पर इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फ्रीडम ऑफर का ऐलान भी कर दिया गया है। इससे आप पूरे 25 हजार रुपये की छूट के साथ इस बाइक को अपना बना सकते (Oben Rorr Freedom Discount Offer) है। जल्दी से नीचे खबर में जान लें इस बाइक के बारे में सारी डिटेल..
Oben Rorr की कीमत और डिस्काउंट ऑफर
अगर आप इस बाइक को खरीना चाहते है तो आपको बता दें कि इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,49,999 रुपये (Oben Rorr Freedom price) है। लेकिन आप इसे थोड़ा सस्ते में खरीद सकते है क्योंकि कंपनी के द्वारा अपनी बाइक Oben Rorr पर फ्रीडम ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत आप इस बाइक की खरीद पर पूरे 25,000 रुपये की बचत कर सकते है। छूट के बाद आप इस बाइक को 1,24,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते (Oben Rorr Freedom offer price) हैं। लेकिन बता दें कि ये ऑफर केवल 15 अगस्त तक ही मिलने वाला है।
ओबेन रोर की बैटरी
अगर ओबेन रोर की बैटरी की बात करें तो कंपनी की इस बाइक में लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि ये बैटरी दूसरी इवी की तुलना में डबल लाइफटाइम के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि ओबेन रोर का बैटरी पैक 50 फीसदी ज्यादा हीट रेसिस्टेंस और काफी कम एनवायरनमेंटल इफेक्ट जैसे फायदे देता है। तो बैटरी के मामले में तो बाइक नंबर वन (Oben Rorr Freedom battery life) है।
ओबेन की रेंज और चार्जिंग
सबसे फास्ट चार्ज होने वाली बाइक में शायद सबसे ऊपर ओबेन की इलेक्ट्रिक बाइक का नाम ही है। इस बाइक को महज 2 घंटे में 0 से 80 फीसदी चार्ज (Oben Rorr Freedom charging) किया जा सकता है और अगर आप इस बाइक को एक बार फुल चार्ज कर लेते है तो ये बाइक परफॉर्मेंस के मामले में बेस्ट है क्योंकि एक बार फुल चार्ज करने पर ओबेन रोर 187 किलोमीटर (IDC रेंज) की रेंज ऑफर करती है। ये बाइक सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 8-kW मोटर है, जिससे 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने वाली (Oben Rorr Freedom top speed and range) है।