Wi-Fi होने पर भी कम है इंटरनेट की स्पीड तो फटाफट करें यह काम

Wi-Fi Tisp : आजकल घरों, दुकानें व दफ्तरों में फास्ट इंटरनेट के लिए वाई-फाई की सुविधा का फायदा उठाया जाने लगा है। कई बार वाई-फाई की सुविधा होते हुए भी इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो या काफी डाउन हो जाती है। ऐसे में इसे ठीक करने के लिए ये टिप्स आजमाएं।

author-image
Hindi News Club
New Update
Wi-Fi होने पर भी कम है इंटरनेट की स्पीड तो फटाफट करें यह काम

Hindi News Club : आपने इंटरनेट के लिए वाई-फाई की सुविधा ली हुई है और इंटरनेट फिर भी स्लो गति से चल रहा है तो आपको इसे चेकआउट (How to fix slow wifi ) करने की जरूरत है। इसके स्लो (Slow Wi-Fi) होने के कई कारण हो सकते हैं। इन कारणों को जानना (reasons for Slow internet)बहुत जरूरी है। इन्हें जानने के बाद आप इसे खुद ही ठीक (Router network kaise Thik kre) कर सकते हैं। आइये लेते हैं डिटेल से जानकारी।


स्लो होने के कारण जानना जरूरी


वाई-फाई दो तरह का होता है। एक तो वायरलेस और दूसरा फाइबर नेटवर्क वाला। इन दोनों में ही नेट स्पीड स्लो होती है तो इन कारणों को जान लेना बहुत जरूरी होता है। यह तो आप जानते ही होंगे कि वाई-फाई आपके स्मार्टफोन, टैबलेट या स्मार्ट टीवी को इंटरनेट से कनेक्ट करने ( Wi Fi me internet ki speed slow h to kya kre)का काम करता है, जिसके चलते आप फास्ट इंटरनेट का मजा लेते हैं। कई बार वाई-फाई ढंग से काम न करने की वजह से इंटरनेट स्लो हो जाता है और कई काम अटक जाते हैं।


राउटर में हो सकती है दिक्कत


अगर वाई-फाई पर आपका इंटरनेट धीमा होता है तो इसके पीछे की आम वजह राउटर से जुड़ी होती है। जब वायरलेस राउटर की बात आती है तो यह तय करें कि आप राउटर से कितनी दूरी पर इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। अगर आपका राउटर दो या उससे ज्यादा कमरों की दूरी पर है तो आपको कनेक्शन ड्रॉप की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

एक साथ ज्यादा डिवाइस का लोड होना 


अगर इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए कई डिवाइस हैं तो इंटरनेट की स्पीड स्लो हो सकती है। एक साथ वाई-फाई से बहुत सारे डिवाइस कनेक्टेड हों। यही वजह (Wi Fi me internet ki speed km hone ka karn)है कि राउटर पर ज्यादा लोड या ट्रैफिक होने का असर इंटरनेट स्पीड (Wi Fi me internet ki speed) पर पड़ता है। इस तरह उन्हें डिस्कनेक्ट करने के बाद स्पीड में सुधार हो जाता है।

 

पुराना राउटर होना 


अगर आप नए वाई-फाई कनेक्शन के साथ पुराना राउटर इस्तेमाल करते हैं तो यह सही स्पीड नहीं दे पाता है। इसकी जांच जरूर कर लें। यह स्पीड कम होने का कारण बन जाता है।

 

सिग्नल का ठीक से काम न करना


वाई-फाई में सिग्नल में रुकावट आने से भी नेट की स्पीड स्लो हो जाती है। अगर आप किसी घनी आबादी वाले क्षेत्र में रहते हैं तो आपके लिए भी वाई-फाई (wi fi network)सिग्नल में रुकावट आ सकती है। जिसका सीधा असर नेटवर्क कनेक्टिविटी यानी इंटरनेट स्पीड पर पड़ता है।

 

राउटर से दूर होने पर 5GHz बैंड का यूज


आधुनिक वाई-फाई (wi fi Signal)राउटर दो बैंड पर काम करते हैं। एक 5GHz बैंड गति में आपको फास्ट इंटरनेट मिलता है। इसमें रुकावट ना के बराबर होती है। ऐसे में फिर भी इंटरनेट की स्पीड स्लो होती है तो हो सकता है आप राउटर से दूर वाई-फाई का यूज कर रहे हों। यह दूरी कुछ ही फुट में होनी चाहिए।

Mixing Cold Drink in Wine Wi-Fi Tisp wi fi network Wi Fi me internet ki speed Wi Fi me internet ki speed km hone ka karn Wi Fi me internet ki speed slow h to kya kre