Hindi News Club (ब्यूरो) : छोटी कारों का जमाना चला गया। अब 7सीटर गाड़ियों की मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। फैमिली व लगेज के मामले में हर कोई कंफर्ट कार चाहता है। हुंडई कंपनी की यह 7 सीटर (Hyundai 7-Seater Car)हर मामले में फिट बैठती है। यही कारण है कि छह महीने (Hyundai Creta Six Months Sales Report) में अनेक गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है।
एक ही दिन में बिकी इतनी कारें
हुंडई मोटर इंडिया की एक 7-सीटर कार ने बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड (Hyundai Creta Sales Report) बनाया है। 2024 हुंडई क्रेटा की केवल छह महीने में ही एक लाख यूनिट्स की सेल हुई है। यहां पर इस बात से अवगत करा दें कि हुंडई ने साल 2024 की शुरुआत में ही जनवरी महीने में इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। हुंडई क्रेटा की इन छह महीनों में हर दिन के हिसाब से 550 कारों की बिक्री हुई है, जो अपने आप में काफी ज्यादा है।
2024 हुंडई क्रेटा के फीचर्स और पावरट्रेन
2024 हुंडई क्रेटा फीचर और इंजन के मामले में बेजोड़ है। 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस कार में नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। रिवाइज्ड क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलीजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं।
सेफ्टी के मामले में भी टॉप
2024 हुंडई क्रेटा सुरक्षा के लिहाज से भी बेस्ट कारों में से एक है। इसमें 6 एयरबैग्स, एक ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडिशनल सेफ्टी फीचर्स (हुंडई क्रेटा के फीसर्च)भी इस कार में दिए गए हैं। 2024 हुंडई क्रेटा की अलग-अलग मॉडल्स के अनुसार एक्स-शोरूम कीमत 13.24 लाख रुपये से शुरू होकर 24.37 लाख रुपये तक है।
हुंडई क्रेटा को टक्कर दे रही यह कार
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta sales report)को टक्कर देने वाली गाड़ी की बात करें तो 2024 किआ सेल्टोस इसे कड़ी टक्कर दे रही है। ये कार 10 कलर वेरिएंट में इंडियन मार्केट में उललब्ध है। किआ की इस कार में 19 ऑटोमोनस फीचर्स (Hyundai Creta Features) दिए गए हैं, जो काफी एडवांस हैं। इस कार में डुअल पेन पैनोरेमिक सनरूफ भी दिया है। 2024 किआ सेल्टोस में HD टचस्क्रीन के अलावा 10.25-इंच का ही फुल डिजिटल क्लस्टर लगा हुआ है, जो एडवांस तकनीक पर बेस्ड है।
किआ सेल्टोस की खूबियां और कीमत
किआ सेल्टोस कार भी फीचर्स (Features of Kia Seltos)के मामले में कहीं आगे है। इसमें 1.5-लीटर की कैपेसिटी का ही इंजन लगा है। इस कार में पावरट्रेन के तीन ऑप्शन मिलते हैं। किआ सेल्टोस में G1.5 T-Gdi पेट्रोल इंजन, G1.5 पेट्रोल इंजन और रिफाइंड 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल इंजन दिया गया है। किआ सेल्टोस की एक्स-शोरूम कीमत करीब 11 लाख रुपये से शुरू है, जो और भी किफायती है।