Honda से लेकर TVS तक, बाइक खरीदने वाले पहले चेक कर लें लिस्ट

Cheapest comfortable bikes : अगर आप भी हाल ही में बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो पहले आपको इस खबर में बाइक की लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी बजट में आने वाली और बेस्ट माइलेज बाइक के बारे में बताने वाले है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Honda से लेकर TVS तक, बाइक खरीदने वाले पहले चेक कर लें लिस्ट

Hindi News Club (ब्यूरो) : दोपहिया वाहनों की डिमांड कभी न खत्म होने वाली डिमांड है। इन दिनों बाजार में कई स्पोर्टस बाइक की एंट्री हुई है। लोगों द्वारा इन दिनो स्पोर्टस बाइक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी के साथ ही वहीं सस्ती और आरामदायक बाइक्स की बिक्री भी कुछ कम नही है बल्कि हर महीने इनकी बिक्री के नए रिकार्ड्स बना रही है। जो लोग हर रोज के इस्तेमाल के लिए बाइक खरीदने का सोच रहे है वो 100cc से लेकर 125cc इंजन वाली बाइक्स के ऑप्शन देखते है। इन बाइक्स में काफी कम्फर्ट होता है। इनमें फ्लैट और लंबी सीट होने से सफर काफी आरामदायक रहता है। आज जिन बाइक्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे है वो फैमिली क्लास के द्वारा काफी पसंद की जाती है। तो ऐसी ही बाइक खरीदने के लिए चेक करें नीचे दी गई बाइक लिस्ट। यहां हम आपके लिए TVS से लेकर Honda तक की बेस्ट बाइक्स के बारे में बताने वाले (cheapest comfortable bikes) है। 

1. Honda Shine 100


कीमत: 64,900 रुपये से शुरू
क्यों खरीदें: आरामदायक सीट
क्यों न खरीदें: कमजोर ब्रेकिंग


रोजमर्रा की जिंदगी में काम पर आने जाने के लिए अगर आप किसी बाइक की तलाश कर रहे है तो हम आपको होंडा शाइन 100 लेने की सलाह जरूर देंगे। इस बाइक की आरामदायक सीट और शानदार राइड क्वालिटी है। इसमें आपको 98.98 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा (Honda Shine 100 engine) है जोकि 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस (Honda Shine 100 features) है। Shine 100 की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 64,900 रुपये रखी (Honda Shine 100 price) है। डिजाइन की बात करें तो ये बाइक डिजाइन के मामले में बिलकुल सिंपल है। वहीं इस बाइक का माइलेज भी जबरदस्त है।


2. TVS Radeon


कीमत: 62,000 रुपये से शुरू
क्यों खरीदें: आरामदायक राइड और सीट
क्यों न खरीदें: क्वालिटी


TVS की बाइक का दबदबा हमेशा से दोपहिया वाहन इंडस्ट्री में बना हुआ है। इसकी TVS Radeon को आप सिटी से लेकर छोटे कस्बों और गांवों में भी आसानी से चला सकते हैं। इंजन (TVS Radeon engine) की बात करें तो इस बाइक में 109.7cc का एयर कूल्ड इंजन जो 8.19PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक 68.6 km की माइलेज (TVS Radeon mileage) देती है। वहीं इसके फीचर्स के बारे में बता दें कि TVS Radeon  एक LCD डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ आती है। बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट दिया है, जिससे आप अपना मोबाइल फोन भी चार्ज कर सकते हैं। बाइक में बेहतर ब्रेकिंग मिलती है। Radeon की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 62,000 रुपये से शुरू होती (TVS Radeon price) है। ये बाइक शायद आपके लिए बेस्ट रहने वाली है। 

3. Hero Splendor Plus


कीमत: 75,441 रुपये से शुरू
क्यों खरीदें: आरामदायक राइड
क्यों न खरीदें: पुराना स्टाइल


हीरों का नाम तो सालोंसाल से चलता आ रहा है। इसकी डिमांड भारत में अभी भी कम नही हुई (Hero Splendor Plus demand) है। इस कंपनी ने शुरू से लेकर अब तक बहुत नाम कमाया है। कम कीमत और दमदार इंजन के साथ आने वाली ये बाइक लोगों को खूब भाती है जो कि माइलेज के साथ ही बढ़िया कंपफर्ट भी देती है। इंजन की बात करें तो Splendor Plus में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया (Hero Splendor Plus engine) है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका वजन कम है जिसकी वजह से आप हैवी ट्रैफिक में आसानी से निकाल ले जाते हो। Splendor plus की एक्स-शोरूम कीमत 75,441 रुपये (Hero Splendor Plus price) है।

Hero Splendor Plus TVS Radeon Honda Shine 100 Best comfortable bikes