iphone लवर्स के लिए खुशखबरी! कम हो जाएगी IPhone 16 की कीमत

Apple iPhone 16 Price : अगर आप भी आईफोन 16 खरीदने की चाह रखते है तो आपको एक बार ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन 16 की कीमत कम होने वाली है। कंपनी ने इसमें कुछ खास बदलाव किए है। आइए जान लें विस्तार से...

author-image
Hindi News Club
New Update
iphone लवर्स के लिए खुशखबरी! कम हो जाएगी IPhone 16 की कीमत

Hindi News Club (ब्यूरो) : Apple iPhone 16 Affordable price : आईफोन के दीवानों के लिए एक बड़ी गुडन्यूज सामने आ रही है। हाल ही में कंपनी के द्वारा ये खुलासा किया गया है कि आगामी iPhone 16 सीरीज के प्रीमियम मॉडल, iPhone 16 Pro और Pro Max को भारत में ही बनाने की तैयारी चल रही है। इससे कंपनी के साथ साथ लोगों को भी काफी राहत पहुंचने वाली है। कंपनी ने तमिलनाडु स्थित अपने कारखाने में हजारों कर्मचारियों को इन मॉडल्स के मैन्युफैक्चरिंग (iPhone 16 manufacturing in India) के लिए ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है। आइए नीचे खबर में जान लें इसके बारे में पूरी जानकारी..

जान लें कौन-कौन करेगा iPhone 16 Pro की मैन्युफैक्चरिंग?

जारी रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार फॉक्सकॉन (foxconn) के अलावा, एप्पल के अन्य भारतीय पार्टनर जैसे पेगाट्रॉन और टाटा ग्रुप भी iPhone 16 Pro मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं। इससे भारत में iPhone का प्रोडक्शन और बढ़ जाएगा। इतना ही नही, इससे कहीं न कहीं नए मॉडल्स की कीमतें (iphone 16 series price drop) कम होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

अब हमारे देश में बनेंगे आईफोन के प्रो मॉडल्स

हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के पार्टनर फॉक्सकॉन जल्द ही तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में स्थित अपनी फैक्ट्री में iPhone 16 Pro के लिए ‘न्यू  प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन’ (New Product Introduction process) प्रोसेस शुरू करेगा। यह प्रोसेस आम तौर पर किसी नए प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआती अवस्था होती है। एक बार जब iPhone 16 Pro और Pro Max को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया जाएगा, तो भारत में बड़े पैमाने पर इनका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। इससे देश की तरक्की के साथ ही आई फोन की कीमतों में भी बदलाव आएगा। आप इसे आसानी से खरीद पाएंगे। 

चेक करें कब उपलब्ध होंगे ये iPhone

जानकारी के अनुसार हमारे देश में बने iPhone 16 और इसके प्रो मॉडल उसी दिन उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है जिस दिन इन्हें वैश्विक स्तर पर लॉन्च (iPhone 16 and its Pro models launch) किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एप्पल ने भारत में अपने iPhone मॉडल्स का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है।

इससे होंगे ये फायदे

अब ये तो जाहिर सी बात है कि भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग (iPhone manufacturing in India) होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही यह भारत को वैश्विक स्मार्टफोन मेकर बनने में भी काफी मदद करेगा। देश में प्रोडक्शन से iPhone की कीमतों में कमी आ सकती है जो कि आईफोन लवर्स के लिए एक गुड न्यूज है। 

iPhone 15 price on Flipkart iPhone 15 online price IPhone 16 IPhone 16 price cut