Hindi News Club (ब्यूरो) : देश में सरकार ने अब लगभग हर चीज को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। लोग सरकार के ऐलान को अनसुना कर देते है इसके लिए इस बार सरकार के द्वारा हेलमेट को लेकर सख्त आदेश (Strict orders regarding helmets) पारित कर दिए गए है। देश में घटिया क्वालिटी और मैटीरियल के हेलमेट बनाने और बेचने वाले अब सावधान होजाए क्योंकि अब सरकार किसी को बख्शने नही वाली है। केंद्र के उपभोक्ता मंत्रालय (Central Consumer Ministry) ने सभी 736 जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट को आदेश दिया है कि ऐसे लोगों को उन्हें जड़ से खत्म करें। हेलमेट की क्वालिटी पर पूरा नियंत्रित (Complete control over the quality of helmets) करें। सरकार के इस जारी आदेश के अनुसार जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट खुद इसकी अच्छे से जांच करें। जहां भी बिना आईएसआई मार्क और घटिया क्वालिटी के हेलमेट बन रहे हो, वो फैक्ट्रियां ही उसी समय सील कर दें ताकि कोई आगे ऐसे करने की हिम्मत ही न करें।
इस मामले पर मंत्रालय के अपर सचिव भरत खेड़ा द्वारा भेजे आदेश में ये कहा गया है कि इन गलत और जाहली कामों को रोकने के लिए देश में कानून तो पहले से ही मौजूद है। लेकिन इसके बावजूद भी घटिया हेलमेट बन और बिक रहे है। अब सरकार ने कहा है कि इसे रोकने के लिए सभी अधिकारी इस टास्क को व्यक्तिगत रूप से लें। बता दें कि सरकार का ये कदम सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा होगा।
खराब क्वालिटी के हेलमेट से क्या होंगे नुकसान
अब अगर क्वालिटी ही खराब है तो हेलमेट का जो प्रपस होता है वो कैसे पूरा होगा। हेलमेट का काम होता है कि वो आपको सड़क दुर्घना के समय सुरक्षित रखें ताकि आप पर कोई आंच न आए लेकिन अगर हेलमेंट ही घटिया होगा तो वो क्या ही आपके सिर को सुरक्षित रखेगा और आप की जान पर भी खतरा बन सकता है। तो अगर आप भी ऐसे ही घटिया क्वालिटी के हेलमेट का इस्तेमाल (Use of poor quality helmet) कर रहे है तो आज ही आपको अपना हेलमेट बदल लेना चाहिए। आपको नया बेहतर हेलमेट जो कि क्वालिटी मार्क के साथ हो वो ही खरीदना चाहिए।
जान लें एक अच्छी क्वालिटी के हेलमेंट की खासियत
अब घटना के समय अगर हेलमेट ही मजबूत (quality helmets) नही होगा तो आपके सिर पर गहरी चोटे लगने से आपको काफी नुकसान पहुंच सकता है। अब एक अच्छी क्वालिटी के हेलमेंट की खासियत ये है कि वो दुर्घना के समय आपके सिर को पूरी तरह से प्रोटेक्ट करेगा। आईएसआई भारतीय हेलमेट का स्टैण्डर्डमार्क (ISI Indian helmet standard mark) है और आपको यही मार्क देखकर ही हेलमेट खरीदना चाहिए। वहीं DOT मार्क स्टैण्डर्ड अमेरिकी है जो कि एक्सीडेंट होने की स्थिति में आपके सिर और जीवन को सुरक्षित रखते है। तो क्वालिटी आपकी जान की सुरक्षा के लिए काफी महत्व रखती है।
जान लें क्या है ISI और DOT मार्क हेलमेट की कीमत?
अगर आप ये सोच रहे है कि क्वालिटी के हेलमेट आपको महंगे पड़ने वाले है तो ये आपका वहम है। आईएसआई मार्क और DOT मार्क के हेलमेट बहुत ज्यादा महंगे नहीं होते है। ये हेलमेट आप मात्र 10 से 15 हजार रुपए में खरीद सकते (quality helmets price) है। अगर आप भी एक बेहतर और सुरक्षित हेलमेट खरीदना चाहते है तो आप स्टीलबर्ड जैसी कंपनी के हेलमेट खरीद सकते है।