Car का एसी चलाने से कितना कम हो जाता है माइलेज

ac effect on car mileage : गर्मी के मौसम में हर कोई कार में एसी चलाकर ही सफर करता है लेकिन इसका सीधा असर कार की माइलेज पर पड़ता है। आइए जान लें कितनी से कितनी हो जाती है कार माइलेज

author-image
Hindi News Club
New Update
Car का एसी चलाने से कितना कम हो जाता है माइलेज

Hindi News Club (ब्यूरो) : गर्मी के मौसम की शुरूआत में ही एसी चलने शुरू हो जाते है। घर घर में तो एसी चलते ही है वहीं सफर में भी लोग अपनी कार का एसी ऑन ही रखते है। कार का AC इतनी ठंड़ी हवा देता है कि गर्मी में सफर का पता ही नही चलता है। कार के एसी से पूरी कार ही बढ़िया ठंड़ी हो जाती है। लेकिन इतना आरामदायक सफर आपको ऐसे ही नही मिल जाता है। इसके लिए आपको कुछ कीमत अदा करनी पड़ती है। जी हां, कार का एसी चलाने का सीधा असर आपकी कार की माइलेज पर पड़ता है। कार एसी के कारण इंजन पर ज्यादा लोड बढ़ता है जिससे कि कार में फ्यूल भी ज्यादा खर्च होता है। लेकिन कार माइलेज पर एसी का कितना असर पड़ता (car ac tips in hindi) है ये कई कारको पर भी निर्भर करता है। आइए नीचे विस्तार से जान लें।


कार के मॉडल और इंजन की अहम भूमिका


अब भारतीय कार बाजार में कई तरह की अलग-अलग सेगमेंट की कारे मौजूद है। जरूरी नही है कि हर कार की माइलेज (car mileage) पर एक समान असर पड़ेगा। अब उदाहरण के तौर पर नई कारों के मुकाबले पुरानी कारों में एसी चलाने पर इसकी माइलेज पर ज्यादा असर पड़ेगा जबकि नई कारों में ये कम होगा। 


तापमान भी करता है प्रभावित


अगर बाहर ज्यादा गर्मी होगी तो एसी भी कार को ठंड़ा करने के लिए ज्यादा लोड लेगा। जिससे कि माइलेज पर भी काफी असर पड़ेगा। 


कार की खिड़कियां खुली रखना


अब बहुत से लोगों की ये आदत होती है कि वो बार बार कार की खिड़कियां खोल देते है। अब इससे ये होता है कि बार बार खिड़कियां  खुलने से एसी की कुलिंग (car cooling tips) भी कम हो जाती है। जिससे कि एसी को दोबारा से कार को ठंड़ा करने में उतनी ही खपत लगती है। 


बार-बार कार एसी को ऑन और ऑफ करना


एसी का सही तरीके से इस्तेमान न करना भी कार माइलेज (car mileage tips) को प्रभावित करता है। अगर आप इसे बार बार बंद चालू करते रहेंगे तो स्वाभाविक सी बात है कि इससे आपके ईंधन की खपत ज्यादा होने वाली है। 


गाड़ी की माइलेज पर इसका भी असर 


अब अगर गाड़ी की माइलेज की बात चल रही है तो बता दें कि इसमें एक और जरूरी बात ये है कि आप गाड़ी चला किस एरिया में रहे है, ये भी कार माइजेल पर प्रभाव ड़ालता है। शहरी इलाकों में गाड़ी चलाने पर ट्रैफिक के चक्कर में बार-बार रुकना पड़ता है जिससे कि इंजन पर ज्यादा प्रभाव (greater impact on car engine) पड़ता है। 

इस तरीके से करें कार को ठंड़ा


कार की खिड़कियां खोलें 


अगर बाहर का मौसम ज्यादा गर्म नही है बल्कि मौसम में ठंड़क है तो आपको एसी चलाने की बजाए कार के शीशे डाउन कार लेने चाहिए। 


कार AC को न करें कम पर सेट


अगर आप ये सोचते है कि कार में एसी को कम पर सेट करके आप कार का ईंधन बचा (car fuel saved) लेंगे तो ये आपकी गलतफहमी है। इससे कार की माअलेज पर ज्यादा असर पड़ता है। 


बार-बार न करें ऑन और ऑफ


कार के एसी को बंद चालू वो भी बार-बार करना आपकी कार माइलेज (car mileage) को प्रभावित करता है। 


कार सर्विसिंग है जरूरी 


अगर आप नियमित रूप से कार की सर्विसिंग करवाते (Car servicing) रहते है तो इससे आपके कार का इंजन सही रहेगा और माइलेज भी अच्छी बनी रहेगी। 

Auto News Car AC Tips Car mileage car care tips