WhatsApp पर कर दिए किसी ने मैसेज डिलिट तो ऐसे पढ़ें

WhatsApp Deleted Message : अगर वाट्सएप पर कोई मैसेज करके डिलिट फॉर आल कर देता है तो वह आपके फोन से भी चले जाएंगे। ऐसे में आप सोचते होंगे कि आखिर ऐसे क्या मैसेज थे और परेशानी भी होती होगी। अब आप परेशान न हों, ये डिलिट मैसेज पढ़ सकते हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
WhatsApp पर कर दिए किसी ने मैसेज डिलिट तो ऐसे पढ़ें

Hindi News Club (ब्यूरो) : वाट्सएप से डिलिट किए गए मैसेज पढ़ना अब बिल्कुल आसान है। आपको कोई गुमराह भी नहीं कर सकेगा। Delete किए गए मैसेज पढ़ने के लिए आपको एक खास तरीका (WhatsApp se Deleted Message kaise Pdhen )अपनाना होगा।  इस ट्रिक को अपनाने के बाद आप सामने वाले के डिलिट किए गए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं। आइये जानते हैं इस तरीके के बारे में।

 

फोन की सेटिंग में जाकर यह करें


वॉट्सऐप के डिलीट हुए मैसेज पढ़ने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग (WhatsApp se Message Deleted hone pr kya kre) में जाना होगा। यहां पर आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा। नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद मोर या एडवांस सेटिंग पर क्लिक करना होगा। किसी फोन में मोर ऑप्शन के नाम से यह फंक्शन होता है तो किसी में एडवांस सेटिंग के नाम से। इसिलिए कंफ्यूज न हों। 

 

ऐसे शो होंगे डिलिट किए गए मैसेज


अब यहां पर आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन क्लिक करना होगा। जैसे ही आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री (WhatsApp Update kaise kren) पर क्लिक करेंगे आपको यहां पर डिलीटेड मैसेज शो हो जाएंगे। अब इन्हें पढ़ सकते हैं। यहां पर यह भी जान लें कि डिलीट मैसेज देखने के लिए आपके फोन में वॉट्सऐप नोटिफिकेशन का ऑप्शन इनेबल होना जरूरी है। अगर ये ऑप्शन इनेबल नहीं होगा तो आप डिलिट मैसेज शो ही नहीं होगा।


नोटिफिकेशन बार का रोल


वॉट्सऐप मैसेज की नोटिफिकेशन ऑन कर रखी होंगी तो आपके नोटिफिकेशन में उस मैसेज की भी नोटिफिकेशन आ जाती है। ऐसे में जब आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री देखते हैं तो ये वॉट्सऐप के डिलीटेड मैसेज भी शो (WhatsApp se Deleted Message aise Pdhen ) हो जाते हैं। 

 

वॉट्सएप लाएगा प्राइवेसी मजबूत करने के लिए नया फीचर


हर किसी की अपनी प्राइवेसी होती है। कई मायनों में यह जरूरी भी हो जाती है। इसके लिए अब वाट्सएप नया फीचर लाने जा रहा है। इसके बाद आपकी प्राइवेसी और मजबूत होगी। ये फीचर आपको Block unknown account messages के नाम से मिलेगा। ऐप की सेटिंग में जाने के बाद Advanced के ऑप्शन में यह दिया होगा। इस फीचर को ऑन करने के बाद आप अनजान नंबरों से आने वाले वॉट्सऐप मैसेज (WhatsApp new Feature)को रोक सकेंगे। यहां पर यह भी बता दें कि फिलहाल इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है। जल्द ही इसे यूजर्स के लिए दिया जा सकता है।

Block unknown account messages WhatsApp se Message Deleted hone pr kya kre WhatsApp se Deleted Message kaise Pdhen WhatsApp new Feature WhatsApp Update kaise kren