/hindi-news-club/media/media_files/eIUlqihmEPMMNEx5WTkq.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : Cheapest BMW and Audi market in Delhi : लग्जरी कारों का शौंक किसे नही होता है। हर कोई चाहता है कि उसके पास Audi और BMW जैसी धांसू कार हो। लेकिन इनके दाम इतने ज्यादा है कि हर कोई इन्हे अफोर्ड नही कर सकता है। लेकिन अगर हम कहें कि आप ये लग्जरी कार केवल 2 से 3 लाख रूपयों में खरीद सकते है तो आप यकीन नही कर पाएंगे। यह जगह दिल्ली का "दिल्ली पुलिस के द्वारा आयोजित की जाने वाली नीलामी" है। इस नीलामी में पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ियाँ, जिनमें लक्जरी कारें भी शामिल होती हैं, बहुत ही कम कीमत पर बेची जाती (cheapest luxury car market) हैं।
जान लें इस प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी
चेक करें नीलामी का पूरा प्रोसेस: इस तरह की नीलामी में पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहन होते है। पुलिस समय-समय पर उन गाड़ियों की नीलामी करती है। ये ऐसी गाड़ियां होती है जिन्हे उनके मालिक द्वारा छोड़ दिया गया होता है। इस नीलामी में लक्जरी ब्रांड्स जैसे Audi, BMW, Mercedes, और अन्य विदेशी कारें शामिल हो सकती हैं। तो ऐसे ही आपको ये लग्जरी कार बेहद सस्ते में मिल (buy luxury car very cheap) जाती है।
कारों का हाल: इनमें से अधिकतर कारें या तो दुर्घटनाग्रस्त होती है या पुरानी हो सकती है। बहुत सी कारों को मरम्मत और मेंटेनेंस की जरूरत होती है। तो ऐसे में इन कारों की कंडीशन के हिसाब से ही इनका दाम (price of cars depends on their condition) लगाया जाता है।
खरीदारों का रूझान : देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली इस नीलामी (car auction in delhi) में केवल देश के ही नही बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी लोग शामिल होते है। खासकर वो लोग जो ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम करते हैं या कारों के रिस्टोरेशन का काम करते हैं। ये नीलामी ऐसे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होती है।
बरतें ये सावधानियाँ: अब जो चीज है ही नीलामी में खरीदी हुई तो जाहिर सी बात है कि ये कारें भी बिना किसी वारंटी के साथ आती हैं। तो अगर आप नीलामी में कार खरीद रहे है तो आपको इसे पहले अच्छे से चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि बाद में उन्हें चलाने योग्य बनाने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ सकती है।
इसके अलावा, सबसे जरूरी काम ये होता है कि खरीदार को गाड़ी के सभी दस्तावेजों को सही तरीके से चेक करना चाहिए ताकि आगे चलकर उन्हे किसी भी कानूनी जटिलता का सामना न करना (luxury second hand car buying tips) पड़े।
ध्यान रखने योग्य अन्य जानकारी:
अगर आप इन नीलामी में कार खरीदना चाहते है तो आपको ऐसी नीलामियों की जानकारी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हो सकती है।
अगर आप पुलिस द्वारा की जाने वाली नीलामी में हिस्सा लेना चाहते है तो इस प्रकार की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होता है, जिसमें बोली लगाना और भुगतान करना शामिल होता है।
नीलामी की ये प्रक्रिया बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो लक्जरी कारें खरीदने के इच्छुक हैं लेकिन उनके बजट की वजह से वो ऐसा नही कर पा रहे है। तो लग्जरी कार खरीदने का ये मौका (Opportunity to buy luxury car) कोई कैसे छोड़ सकता है।