iPhone 16 की लॉन्चिंग से पहले सस्ता हुआ iPhone 15, चेक करें फीचर्स

iPhone 15 Discount Offer - आईफोन यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है। अगर आप नया आईफोन खरीदना चाहते हैं तो अब आपके लिए सही मौका है। दरअसल, वर्तमान में iPhone 15 पर भारी डिस्काउंट चल रहा है।

author-image
Hindi News Club
New Update
iPhone 16 की लॉन्चिंग से पहले सस्ता हुआ iPhone 15, चेक करें फीचर्स

Hindi News Club (ब्यूरो)। iPhone 15 Massive Discount Offer : त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में अगर आप नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले महीने आईफोन 16 की लॉन्चिंग (Launching date of iPhone 16) होनी है और ऐसे में लोग काफी बेसब्री से iPhone 16 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच iPhone 15 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप आईफोन 15 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है।

बेहद सस्ते में मिल रहा है iPhone 15 - 

 

फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन्स से सस्ते में iPhone 15 खरीद सकते हैं। विजय सेल्स में iPhone 15 पर भारी छूट मिल रही है। आइफोन की ओरिजिनल कीमत (iPhone 15 price) 79,900 रुपए है, लेकिन आप इसे 12 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 70,190 रुपए में खरीद सकते हैं। आईफोन 15 को सस्ते में खरीदने का ये सही मौका साबित हो सकता है। 


इस तरह पा सकते हैं एक्स्ट्रा चार्ज - 

 

अगर आप इस आईफोन को खरीदते समय HDFC Bank Credit/Debit Card से पेमेंट करते हैं तो 7.5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं। जिससे इसकी कीमत और भी कम जाएगी। ICICI Bank Card से पेमेंट करने पर 4 हजार रुपए का सीधा फायदा मिल सकता है।

आइए जानते हैं iPhone 15 में क्या है खास?


वैसे तो सभी आईफोन (iPhone 15 Features) में जबरदस्त फीचर्स से लैस होते हैं। लेकिन आईफोन 15 की बात कुछ अलग है। इसमें परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए A16 Bionic चिप का इस्तेमाल किया गया है। इस आईफोन में 6.1 इंच सुपर रेटिना डिस्प्ले मौजूद है, जिसके कारण स्क्रीन की क्वालिटी काफी अच्छी देखने को मिलती है। आईफोन 15 में फोटोग्राफी के लिए 48MP+12MP का दो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की तरफ 12M का कैमरा मौजूद है। फिलहाल iPhone 15 ऐपल की लेटेस्ट सीरीज है।

iPhone 15 iPhone 15 price iPhone 15 price on Flipkart iPhone 15 online price Apple iPhone 15 IPhone 16 IPhone 16 price cut