Hindi News Club (ब्यूरो) : जिओ समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर निकालता रहता है। हाल ही में जिओ ने वाई-फाई लगवाने वालों की मौज कर दी है। इस ऑफर के तहत अगर आप जियो का वाईफाई (Jio Wi Fi Offer) लगवाते हैं तो आपको अलग से इंस्टालेशन चार्ज (Jio Wi Fi Plan)नहीं देना। इस समय पर अगर आप भी अपने घर या ऑफिस में वाईफाई (Jio ka Nya Plan)लगवाने का विचार कर रहे हैं तो जियो के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
यह है ऑफर
रिलायंस जियो कंपनी इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों के लिए Jio Freedom Offer लेकर आई है। इस ऑफर का लाभ 2121 रुपये का प्लान खरीदने पर मिलेगा। आपको तीन महीने का रिचार्ज (Jio New Offer)करवाना पड़ेगा। यहां पर यह भी बता दें कि इस प्लान को लेने के लिए पहले एक हजार रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज देना पड़ता था। अब इस ऑफर के तहत कोई चार्ज नहीं देना होगा। यह सीधे तौर पर एक हजार रुपये की बचत है। ग्राहक इसका फायदा उठा सकते हैं।
BSNL भी नहीं है पीछे
अब टेलीकॉम के क्षेत्र में बीएसएनएल ने भी अपने कदम बढ़ाए हैं। ग्राहकों के लिए खास प्लान बीएसएनएल की ओर से ऑफर किए जाने लगे हैं। लोग फिर से बीएसएनएल की सेवाएं लेने में रुझान दिखाने लगे हैं। BSNL की ओर से भी यूजर्स को कुछ ऐसा ही ऑफर (BSNL Wi Fi Offer)दिया जा रहा है। यह लोगों को वाईफाई लगवाने के लिए इंस्टालेशन का कोई चार्ज नहीं ले रहा। वहीं पहले इंस्टालेशन के लिए चार्ज (BSNL Wi Fi Plan)लगता था। हालांकि इसके लिए आपको रिचार्ज करवाना होता है। बीएसएनएल ने इस ऑफर की तारीख भी बढ़ा दी है। यह आफर पहले 31 मार्च तक ही सीमित था लेकिन इसे अब पूरे साल तक के लिए बढ़ा दिया है।
दूसरी कंपनियों के छूटे पसीने
जिओ और बीएसएनएल के इन प्लान को देखकर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के पसीने छूटने लगे हैं। वे भी जल्द ऐसे ही प्लान के बारे में विचार कर सकती हैं।