बस इतनी सी कीमत और धांसू फीचर्स, चेक करें Moto G45 5G की डिटेल्स

Moto G45 5G Launched : अगर आप भी नया और धांसू फोन खरीदना चाहते है वो भी बजट में तो ये खबर बिना पढ़े न छोड़े। आज हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Moto G45 5G के बारे में सारी डिटेल्स बताने वाले है जिसे सुन आप दीवाने हो जाओगे।

author-image
Hindi News Club
New Update
बस इतनी सी कीमत और धांसू फीचर्स, चेक करें Moto G45 5G की डिटेल्स

Hindi News Club (ब्यूरो) : Moto G45 5G Launch Today : आज यानि कि 21 अगस्त को मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G45 5G बाजार में उतारना है। इसकी चर्चा इसके लॉन्च से पहले से ही काफी चल रही है। अगर आप फोन लेने का सोच रहे है तो इससे बेहतरीन ऑप्शन आपको नही मिलने वाला है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने  पिछले महीने भारत में Moto G85 लॉन्च किया था और उससे भी पहले, कंपनी ने Moto G64 को बाजार में उतारा था, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। कंपनी अब एक और G-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। 21 अगस्त यानी आज Moto G45 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला (Moto G45 5G launch) है। लॉन्च से पहले, स्मार्टफोन के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। इस फोन में बहुत कुछ खास मिलने वाला है। इसकी बैटरी से लेकर परफॉर्मेंस तक सब फर्स्ट क्लास है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जान लेते है इसके डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी के बारे में...

Moto G45 5G display

इसके खास फीचर्स के बारे में बता दें कि इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल डिजाइन और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। यह फोन 8GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen3 चिपसेट से लैस होगा और Android 14 पर चलेगा। फोन में स्मार्ट कनेक्ट और फैमिली स्पेस फीचर भी शामिल (Moto G45 5G features) हैं।

Moto G45 5G specifications

डिजाइन की बात करें तो Moto G45 5G में भी G सीरीज वाला स्लिम डिजाइन ही मिलने वाला है, जिसमें एक स्लीक वीगन लेदर फ़िनिश मिलेगी जो अपने पिछले मॉडल Moto G85 के जैसे ही प्रीमियम फील देगा। स्मार्टफोन के टीजर से कंफर्म हो गया है कि इसमें राउंड कॉर्नर के साथ एक बॉक्सी फ्रेम मिलेगा। यह फोन 3 कलर सी ग्रीन, डीप ब्लू और रेड में उपलब्ध (Moto G45 5G specifications) होगा। 

Moto G45 5G price

जानकारी के लिए बता दें कि Moto G45 पिछले साल लॉन्च किए गए Moto G44 5G का अपग्रेड मॉडल है जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम थी और इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, इस बार, इसके अपग्रेड Moto G45 की कीमत कम होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि Moto G45 की कीमत भारत में 15,000 रुपये (Moto G45 5G price) से शुरू होगी।

Motorola G64 5G Moto G45 5G Launch Motorola new Launched smartphone: Moto G45 5G to Launch Price