Hindi News Club (ब्यूरो) : कार में एसी आपकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने में एक अहम भूमिका निभाता है। इन दिनों चल रही उमस भरी गर्मी काफी परेशान करती है। ऐसे में कार में एसी चलाना बेहद जरूरी हो जाता है लेकिन क्या आप ये जानते है कि कार का एसी भी इसकी माइलेज को प्रभावित करता है। यानि कि कार में एसी चलाने पर इंजन पर इसका असर होता है और तेल की खपत बढ़ जाती है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि ये खपत सभी कारों में एक जैसी नही होती है। ये सब कार के मॉडल, इंजन की क्षमता, और एसी की एफिशिएंसी पर पूरी तरह से निर्भर करता है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जान लें कि एक घंटे में अनुमानित तौर पर कितने ईंधन की खपत (car ac oil consumption) होती है।
जान लें सामान्य अनुमान : सबसे पहला जरूरी कम्पोनेंट है आपकी कार के इंजन की क्षमता (engine capacity affects mileage) । जानकारी के अनुसार छोटी कारों में साधरणतौर पर 1.2 से 1.5 लीटर इंजन होते हैं, जबकि बड़ी कारों में 2.0 लीटर या उससे ज्यादा का इंजन होता है। तो जाहीर सी बात है कि छोटे इंजन वाली कारों में कम और बड़े इंजन वाली कारों में ज्यादा फ्यूल खर्च होता है।
कार एसी चलाने पर 1 घंटे में तेल की खपत
छोंटी कारों में तेल की खपत : अगर मान लो आपके पास छोटे इंजन वाली (small engine cars oil consumption during ac running) यानि कि 1.2-1.5 लीटर इंजन वाली कार है तो आपका 0.2 से 0.4 लीटर पेट्रोल खर्च होने की संभावना है।
वहीं अगर 2.0 लीटर या उससे ज्यादा बड़े इंजन वाली कार है तो आपका 0.5 से 0.7 लीटर तक पेट्रोल खर्च (big engine cars oil consumption during ac running) होगा।
पेट्रोल की खपत पर पड़ने वाले अन्य प्रभाव
कार की गति : मान लो कि आप तेज स्पीड में गाड़ी चला रहे है और आपकी कार का एसी भी ऑन है तो जाहिर सी बात है कि तेल की खपत तो ज्यादा होगी ही।
AC की सेटिंग्स : एक तो होता है व्यक्ति नॉर्मल एसी चलाए लेकिन कुछ लोगों को ज्यादा ठंडक की आदत पड़ जाए तो वे बिलकुल फुल पर एसी ऑन (car ac settings) करके रखते है। अब इससे होगा क्या कि कंपेसर को ज्यादा काम करना पड़ेगा और इसी वजह से ईंधन की खपत ज्यादा होगी।
कार के हालात : अगर आपकी कार का इंजन (car engine types) ज्यादा पुराना हो गया है तो वो भी तेल की खपत को बढ़ाएगा।
Conclusion : ऊपर बताए अनुसार इंजन के आकार पर ही तेल की खपत निर्भर करती है। बता दें कि 1 घंटे तक एसी चलाने पर 0.2 से 0.7 लीटर तक पेट्रोल खर्च हो सकता है। तो इस खपत को नियंत्रण में करने के लिए आपको एसी का बड़ी समझदारी से इस्तेमाल (Use AC wisely) करना चाहिए। आपको अपनी कार को हवादार स्थान पर पार्क करना चाहिए, एसी का तापमान मध्यम गति पर रखना चाहिए, और अगर संभव हो तो एसी का कम से कम ही इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा।