Hindi News Club (ब्यूरो) : महिंद्रा की अपकमिंग थार का क्रेज अब जनता में साफ देखने को मिल रहा है। लोग इसकी झलक के लिए उतावले हुए जा रहे है। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा इंडीपेंडेंस डे के मौके पर नई 5-डोर SUV Thar Roxx लॉन्च करने वाली (Mahindra Thar Roxx launch date) है। इससे पहले बाजार में 3-डोर थार मौजूद है। लेकिन आने वाली ये थार इसका 5-डोर वर्जन होगी। इसके बारे में और जानकारी ये भी है कि ये अपकमिंग थार कुल 6 वेरिएंट्स में आने वाली है। इसके निचले वेरिएंट्स में 2 व्हील ड्राइव सेटअप मिलेगा, जबकि मिडिल और टॉप वेरिएंट्स में 4-व्हील ड्राइव सेटअप दिया जाने वाला है। फीचर्स में तो ये खास ही होने वाली है।
महिंद्रा की नई 5-डोर थार का इंजन
अगर इस थार के इंजन की बात करें तो ये आने वाली थार का एंट्री लेवल मॉडल सिर्फ 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ (Mahindra Thar Roxx engine) आएगा जो कि 150bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। बता दें कि इसके कुल 6 वेरिएंटस में से इसके हायर वेरिएंट में भी 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, लेकिन ये 172bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इन सब के के अलावा मिड और टॉप वेरिएंट्स में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी होगा। बता दें कि यहीं इंजन आपको महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन में भी मिलता है।
वहीं मीडियम वेरिएंट्स के लिए ये इंजन 160bhp की पावर और 330Nm का टॉर्क (Mahindra Thar Roxx power) करेगा और हायर वेरिएंट्स के लिए 175bhp और 380Nm टॉर्क का आउटपुट देगा। कुल मिलाकर इसका इंजन आपको जबरदस्त पावर देने वाला है।
महिंद्रा की नई 5-डोर थार के फीचर्स
इस नई थार में आपको बेहद खास फीचर्स मिलने वाले (Mahindra Thar Roxx features) है। 5-डोर थार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग सिस्टम, इंटेलिजेंट टर्न असिस्ट, क्रॉल स्मार्ट असिस्ट, मल्टीपल टेरेन मोड्स, डबल विशबोन्स के साथ इंडीपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन, फ्रीक्वेंसी डिपेंडेंट डैम्पिंग टेक्नोलॉजी और मल्टीलिंक रियर सेटअप दिया जाएगा, जो इसकी ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी को बेहतर बनाएगा।
इसके अलावा इस SUV के मिड-लेवल वेरिएंट्स में सिंगल पेन सनरूफ मिलेगी, जबकि इसके हायर वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी। इनके अलावा संभावना है कि कार में ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जर, फ्रंट-रियर सेंटर आर्मरेस्ट, बड़ी टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, Harman Kardon का ऑडियो सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जा सकते (Mahindra Thar Roxx special features) हैं।
अब बात करते है इस नई थार के कंपीटिशन की तो Mahindra Thar Roxx के लॉन्च के बाद इसकी सीधी टक्कर maruti Jimny और Force Gurkha के साथ होने वाली है।