Hindi News Club (ब्यूरो) : Thar Roxx details : थार आजकल के युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। इसका नाम ही इसकी तारीफ के लिए काफी है। अब लोगों को इसके नए अवतार यानि कि थार 5 डोर का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा हे कि इसे "थार अर्माडा" के नाम से भी जाना जा सकता (Thar Roxx) है। तो इंतजार कर रहे लोगों को बता दें कि इसी महीने ये कार भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाली है। जी हां, अब 15 अगस्त को थार 5 डोर की इंडियान कार मार्केट में धमाकेदार एंट्री होगी। फीचर्स के बारे में तो क्या ही बात करें, इस नई थार में मौजूदा पुरानी थार से भी ज्यादा उन्नत डिज़ाइन और फीचर्स मिलने वाले है। आइए जान लें इसके बारे में पूरी (Mahindra Thar 5 Door details) डिटेल्स..
Thar Roxx डिजाइन और एक्सटीरियर
अगर डिजाइन की बात करें तो इस अपकमिंग थार में बॉक्सी लुक, सीधा बोनट, और बड़े व्हील आर्च शामिल (Mahindra Thar 5 Door look and design) हैं। इसके टायर भी 18-इंच के बड़े पहियों होने वाले है। ये गाड़ी का संतुलन बनाने में बेहद कारागार है। इसके अलावा, इस नई थार में नई ग्रिल और प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स के साथ, इसका लुक और भी आकर्षक बन जाएगा।
Thar Roxx का इंटीरियर और स्पेस
पुरानी थार के मुकाबले इस नई थार की लंबाई ज्यादा (Mahindra Thar 5 Door interior and space) है। इसमें आपको और ज्यादा स्पेस मिलने वाला है। इतना ही नही Thar Roxx में उच्च गुणवत्ता की सीट अपहोल्स्ट्री और अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इसमें आपको 10.25-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और पिछली सीटों के लिए एसी वेंट जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।
Thar 5 Door का इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन की बात करें तो Thar 5 Door में 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाने वाला (Mahindra Thar 5 Door engine and power) है। इतना ही नही ये SUV 4x4 और 4x2 ड्राइवट्रेन विकल्पों के साथ भी आ सकती है। पुरानी थार से कहीं ज्यादा एडवांस फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलने वाले है।
Thar 5 Door की लॉन्च डेट और उपलब्धता
ये नई धांसू Thar 5 Door इसी साल और इसी महीने यानि कि अगस्त 2024 में ही लॉन्च होने की जानकारी सामने आ रही (Mahindra Thar 5 Door launch date) है। ये कार स्वतंत्रता दिवस के शुभ मौके पर लॉन्च होने वाली है। ये नया अवतार निश्चित रूप से उन लोगों के लिए एक बेहद शानदार ऑप्शन साबित होने वाला है जो एक स्टाइलिश और शक्तिशाली SUV की तलाश में जिसमें धमाकेदार स्पेस भी मिलता हैं और लुक भी पूरे धांसू हो।