Mahindra Thar Roxx: नई 5-डोर थार में मिलेंगे ये 5 नए फीचर्स, जाने कीमत

Thar Roxx 5 Door : थार 5 डोर में मौजूदा थार से क्या कुछ खास मिलने वाला है ये जानने की इच्छा लगभग सभी को है। हम आपको आज थार में मिलने वाले नए फीचर्स के बारे में बताने वाले है। इसमें आपको काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है जिसमें कि इंटीरियर भी शामिल है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Mahindra Thar Roxx 5 Door:  महिंद्रा की नई 5-डोर थार में मिलेंगे ये 5 नए फीचर्स, जानिये कितनी होगी कीमत

Hindi News Club (ब्यूरो) : Mahindra Thar Roxx : देश में अब जल्द ही आपको नई 5 डोर थार देखने को मिलने वाली है। इससे पहले थार 3 डोर  मौजूद है। कल यानि कि स्वतंत्रता दिवस वाले दिन ये इंतजार खत्म होने वाला है। थार एसयूवी को टक्कर देने के लिए 5 दरवाजों वाली Maruti Suzuki Jimny को उतारा गया था। अब थार 5 डोर का सीधा मुकाबला मारूति जिम्नी से बताया जा रहा है। इस नई थार में आपको काफी कुछ खास देखने को मिलने वाला है। 
अगर इसकी सारी डिटेल की बात की जाए तो ये अभी से ही मतलब इसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। यूथ में खासकर थार का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है। हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर 5 डोर किस तरह से 3 डोर वाली महिंद्रा थार से अलग होगी और 5 दरवाजों वाली थार में कौन-कौन से नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए जान लेते है कि आपको इसमें कौन कौन से खास फीचर्स (Mahindra Thar Roxx features) मिलने वाले है। 

नई Mahindra Thar Roxx के नए Features

Automatic Climate Control: अगर 3 डोर थार की बात करें तो इसमें ग्राहकों को मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है जिस वजह से कार चालक को खुद ही फैन स्पीड और टेंपरेचर को एडजस्ट करना पड़ता है। लेकिन 5 दरवाजों वाली थार में ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि कार खुद-ब-खुद ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Mahindra Thar Roxx special features) करेगी। 

मिलेंगी Ventilated Seats: अगर इसकी सीट्स की बात करें तो आने वाली थार में आपको वेंटिलेटेड सीट्स फीचर मिलने वाला है जो कि ग्राहकों के बीच काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 डोर की बजाए 5 डोर में ये फीचर मिलेन के पूरे आसार है। 

Bench Seats: 3 डोर थार में पीछे की तरफ कंपनी ने 2 इंडीविजुअल सीट्स दी हैं लेकिन 5 डोर वर्जन में बेंच सीट मिलेगी।

Panoramic Sunroof: इससे पहले आई 3 डोर थार में न ही ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ और न ही पैनोरमिक सनरूफ का फायदा मिलता है, लेकिन कंपनी की इस 5 डोर अपकमिंग थार में पैनोरमिक सनरूफ फीचर शामिल किया जा सकता है।

Harmon Kardon Speakers: जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा ने कुछ समय पहले मार्केट में XUV 3XO को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है, इस कार में भी 5 डोर वाली थार की तरह इन स्पीकर्स का इस्तेमाल हुआ है।

चेक करें नई महिंद्रा Thar Roxx का लॉन्च और कीमत

थार का इंतजार कर रहे लोगों को बता दें कि  महिंद्रा थार का 5 डोर वर्जन कल शनि कि 15 अगस्त 2024 को ग्राहकों के लिए लॉन्च होने वाला (Mahindra Thar Roxx launch date) है, इस एसयूवी की बुकिंग 15 अगस्त से ही यानि कि लॉन्च के साथ शुरू होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी की कीमत 13 लाख (एक्स-शोरूम) से 21 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती (Mahindra Thar Roxx price) है। 

Mahindra Thar Roxx Mahindra Thar Mahindra Thar 5 door Mahindra Thar 5 Door price Mahindra Thar 5 Door features