Mahindra Thar Roxx: नई महिंद्रा थार 5-डोर में क्या कुछ मिलेगा खास

Mahindra Thar Roxx Launch : अगर आप एक दमदार और पावरफुल एसयूवी खरीदने का सोच रहे है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। महिंद्रा की नई 5-डोर थार जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाली है। आइए जान लें इसकी कीमत और फीचर्स

author-image
Hindi News Club
New Update
Mahindra Thar Roxx: नई महिंद्रा थार 5-डोर में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिये कीमत और फीचर्स

Hindi News Club (ब्यूरो)। Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की कारों की डिमांड कभी न कम होने वाली डिमांड है। इसकी थार तो अपने नाम से ही बिकती है। पुरानी थार के बाद अब महिंद्रा के द्वारा जल्द ही नई महिंद्रा थार 5-डोर के लॉन्च की तैयारियां चल रही है। बता दें कि नई महिंद्रा थार 5-डोर को कठिन इलाकों और एडवेंचर के शौकीनों के लिए डिज़ाइन किया है। ये थार अब जल्द ही 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली (Mahindra Thar Roxx launch date) है। इस कार के पुरानी थार के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलने वाला है। आइए जान लेते है इस नई थार के बारे में सारी डिटेल...


5-डोर थार का डिजाइन 


आने वाली नई थार का डिजाइन लोगों के होश उड़ाने वाला (Mahindra Thar Roxx design) है। इसमें आपको बॉक्सी लुक, सीधा बोनट, और बड़े व्हील आर्च देखने को मिलेंगे। इतना ही नही इसमें आपको 18-इंच के बड़े पहिए दिए जाने वाले है जो कि गाड़ी का संतुलन और मजबूती बढ़ाने में सहायक होंगे। नई ग्रिल और प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स के साथ, नई थार का लुक और भी आकर्षक लगने वाला है। इसका ऑवरआल डिजाइन धांसू होने वाला है। 


Mahindra Thar Roxx लॉन्च 


Mahindra Thar Roxx के लॉन्च का इंतजार कर रहे है तो बता दें कि ये SUVअगस्त 2024 में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है। से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा थार 5-डोर का यह नया अवतार लोगों के सामने पेश किया जाना है। अगर आप एक स्टाइलिश और पावरफुल एसयूवी खरीना चाहते है तो बस आपको कुछ दिन का इंतजार (Mahindra Thar Roxx launch) और करना है। 


Mahindra Thar Roxx का इंजन और परफॉर्मेंस


इंजन के बारे में बता दें कि इस SUV में 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन  (Mahindra Thar Roxx engine) मिलेगा। ये दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शस के साथ उपलब्ध मिलेंगे। यह गाड़ी 4x4 और 4x2 ड्राइवट्रेन विकल्पों के साथ भी आ सकती है, जो इसे और अधिक आकर्षक बनाएबी। इंजन और पावर तो थार में जबरदस्त होते ही है। 

अपकमिंग थार का इंटीरियर और स्पेस


नई थार के इंटीरियर की अगर बात करें तो 5 डोर से आप ये तो समझ ही गए है कि ये लंबाई में बड़ी (Interior and space of upcoming Thar) होगी। और अगर इसकी लंबाई ज्यादा है तो जाहिर सी बात है कि इसमें आपको ज्यादा स्पेस मिलने वाला है। थार के कैबिन में उच्च गुणवत्ता की सीट अपहोल्स्ट्री और अन्य सामग्री का उपयोग किया गया है। थार में 10.25-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और पिछली सीटों के लिए एसी वेंट जैसी सुविधाएं दी सकती हैं। इंटीरियर के मामले में ये कार बेस्ट होने वाली  है। 

Mahindra Thar Roxx Mahindra Thar Mahindra Thar 5 door Mahindra Thar 5 Door price Mahindra Thar 5 Door features