/hindi-news-club/media/media_files/UPgnod2NJ3mxmqVQweRJ.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : मारूति आज से ही नही बल्कि सालों साल से भारतीयों के दिलों पर राज करती आ रही है। ये देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। हाल ही में जानकारी मिली है कि सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी जल्द ही अपनी नई जेनेरेशन डिजायर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही (Maruti Next Gen Dzire Launch date) है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नई डिजायर को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन इसे लेकर अभी कोई पक्की जानकारी नही है। बाकी इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चूका है। अगर आप भी इस नई कार के इंतजार में है तो पहले चेक कर लें इसके बारे में पूरी (Maruti Next Gen Dzire details) डिटेल्स..
ये है नई डिजायर के टॉप फीचर्स (Maruti Next Gen Dzire features)
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन
6 एयरबैग्स
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
पेट्रोल और CNG ऑप्शन
फ्रंट व्हील ड्राइव
4 पावर विंडो
ब्लैक केबिन
नई डिजायर में रखा गया माइलेज पर खास फोकस
मारूति की कारें देश में किफायती कारों के तौर पर जानी जाती है। इनकी कीमत तो बजट में होती ही है साथ ही माइलेज के मामले में भी इनका कोई जवाब (Maruti Next Gen Dzire mileage) नही। बेस्ट माइलेज होने के कारण ही इन पर कुछ ज्यादा खर्चा भी नही होता है। इस बार नई जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को भी किफायती बनाने का ही प्रयास चल रहा है। बता दें कि इसमें नया Z-Series का 3 सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क देगा। यहीं इंजन मौजूदा डिजायर में भी है। अगर इस इंजन की खासियत के बारे में बोले तो ये इंजन काफी बढ़िया परफॉरमेंस ऑफर करता है। जानकारी के अनुसार नई डिजायर के लिए इस इंजन को Tune किया जाएगा। यह इंजन (Maruti Next Gen Dzire engine) 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस होने वाला है। भारतीय कार बाजार में इस अपकमिंग नई डिजायर का मुकाबला, होंडा अमेज, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा जैसी कारों के साथ होगा।
डिजायर में पहली बार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
वर्तमान और भविष्य में जो भी कारें भारतीय बाजार में पेश होने वाली है उनमें लगभग आपको हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (hybrid technology in new gen dezire) मिलने वाली है। ऐसा ही सीन नई डिजायर के मामले में भी है। नई मारूति सुजुकी डिजायर में पहली बार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा। इतना ही नही कंपनी का ये भी प्लान है कि आने वाले समय में सभी कारों को ही हाइब्रिड कर दिया जाए। हाइब्रिड कारें होते ही इनके रेट भी साथ ही बढ़ जाएंगे। अगर सेफ्टी की बात करें तो सेफ्टी के लिए कार में ADAS सेफ्टी फीचर्स मिल सकता है। हर रूप में ये कार बेस्ट होने वाली है।
Maruti Next Gen Dzire की माइलेज
मारूति की कारों का जिक्र हो तो माइजेल को लेकर परेशानी करने की वैसे तो कोई जरूरत नही है। जानकारी के अनुसार नई डिजायर पेट्रोल मोड पर 25km तक जबकि CNG मोड पर यह 30km से ज्यादा की माइलेज दे सकती है। लेकिन अभी कंपनी की ओर से कुछ पक्का नही बताया गया है। ये डाटा बस सोर्स के आधार पर ही लिया गया है।
अभी टाटा और हुंडई की कारों में दो CNG टैंक दिए जा रहे है जबकि नई डिजायर में सिंगल CNG टैंक ही दिया (Maruti Next Gen Dzire fuel tank) जाएगा, इससे क्या होगा कि डिग्गी में बढ़िया स्पेस मिल जाएगा। यही तो इसमें खायस बात है कि बिना ही CNG सिलेंडर के ही इसमें 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिल सकता है।
अब अगर कीमत की बात करें तो मौजूदा डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन इस नई डिजायर की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि जैसा कि हमने ऊपर बताया कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ही रेट भी बढ़ने वाले (Maruti Next Gen Dzire price) है।