Maruti Suzuki ने ग्राहकों से वापस मंगवाई ये कार, मिली बड़ी खराबी
Maruti Suzuki Recalled car : हाल ही में ताजा जानकारी सामने आ रही है कि Maruti Suzuki ने अपनी एक कार को ग्राहकों से रिकॉल कर लिया है। कहा जा रहा है कि कार में कुछ खराबी पाई गई है। आइए नीचे खबर में जान लें कौन सी है ये कार और क्या आई है समस्या..
Hindi News Club (ब्यूरो) : Maruti Suzuki Recall: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनियों में से एक मारूति सुजुकी ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी Alto K10 की 2,555 यूनिट्स को वापस मंगवाने का ऐलान कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कंपनी के द्वारा इस कार में कुछ खराबी पाई गई है। इतना ही नही जिन भी गाड़ियों में खराबी पाई गई है उन्हें मारुति सुजुकी डीलर वर्क शॉप से कॉल के जरिये संपर्क किया जाएगा। ये खराबी एक एक खास बैच की कारों में मिली है जिससे कि रिकॉल का प्रोसेस शुरू कर दिया (Alto K10 recall process) गया है। इसके अलावा कंपनी के द्वारा ग्राहकों से अपील की गई है कि जब तक खराब पार्ट को बदल नही दिया जाता तब तक गाड़ी का प्रयोग न करें।
Alto K10 के फीचर्स और कीमत
मारूति की इस कार में आपको 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर डुअलजेट इंजन (Alto K10 engine) मिलेगा जो कि 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये मारूति की सबसे सस्ती फैमिली कार भी है। केवल पेट्रोल ही नही ये कार CNG ऑप्शन में भी आती है। अगर कार पेट्रोल मोड पर है तो यह कार 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज और अगर CNG मोड पर 33.85km/kg का माइलेज दे सकती (Alto K10 mileage) है। अब बात करते है कीमत की तो मारुति ऑल्टो K10 की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती (Alto K10 price) है। ये कार सबसे किफायती कारों की लिस्ट में शामिल है।
Maruti Alto K10: डायमेंशन
Maruti
Alto K10
Length
3530 mm
Width
1490 mm
Height
1520 mm
Maruti Alto K10: इंजन और पावर
Maruti Alto K10
Car Specifications
Price
Rs. 4.84 Lakh onwards
Mileage
24.39 to 33.85 kmpl
Engine
998 cc
Safety
2 Star (Global NCAP)
Fuel Type
Petrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity
5 Seater
इनके अलावा अगर और फीचर्स की बात करें तो मारूति की इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है साथ ही सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, मैनुअली एडजस्ट किए जाने वाले ORVM, डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे खास फीचर्स (Alto K10 features) मिलते हैं।
Alto K10 में क्या है आ गई दिक्कत
हाल ही में मारूति ने अपनी लगभग 2,555 ऑल्टो K10 को ग्राहाकों से रिकॉल कर लिया है। कहा जा रहा है कि कार में कुछ खराबी पाई गई है। ये खराबी कार के स्टीयरिंग गियरबॉक्स असेंबली में पाई गई है। तो अगर आपके पास भी मारूति की Alto K10 है तो आपको भी तुरंत मारुति सुजुकी ऑथोराइज्ड डीलरशिप (Maruti Suzuki Authorized Dealership) से बात कर अपनी कार को चेक कराना चाहिए। आपको इसमें चिंता करने की कोई जरूरत नही है। आपको बस इसके बारे में कंपनी को जानकारी देनी है और कंपनी इसे खुद ठीक करके देगी और न ही इस पर आपसे कोई चार्ज लिया जाएगा। अभी भी इन कारों की मैनुफैक्चरिंग डेट के बारे में कोई जानकारी साझा नही की जा रही है।