/hindi-news-club/media/media_files/qsZcJiYB06vzCYqtaugl.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो)। New Swift Discount offers: भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारूति दिनों दिन ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही है जिससे कि इसका दबदबा कार मार्केट पर और भी मजबूत होता जा रहा है। हाल ही में आई इसकी नई स्वीफ्ट डिजायर अब लोगों को खूब भा रही है। अभी से पहले ही ये कार टॉप 10 बिकने वाली कारों में शामिल भी हो गई है। केवल इतना ही नही अभी कंपनी की ओर से अपने ग्राहाको को लाभ पहुंचाने के लिए इस नई स्वीफ्ट डिजायर पर आकर्षक डिस्काउंट भी ऑफर (New Swift Discount offers) किया जा रहा है। बेहतरीन माइलेज वाली ये कार अब आप आसानी से खरीद कर घर ला सकते (new swift dezire mileage) है। उससे पहले आइए जान लें कि क्या है कंपनी का डिस्काउंट ऑफर...
मारूति की नई स्विफ्ट पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
अगर आप भी मारूति की नई स्विफ्ट खरीदने का प्लान कर रहे है तो हम आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा इस नई स्विफ्ट पर पूरे 33,100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी खरीदारी पर हजारों की बचत होने वाली है। बता दें कि पिछले महीने यह छूट केवल 15000 रुपये ही (discount on New Swift ) थी। इतना ही स्विफ्ट के पुराने स्टॉक पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप खरीदने के बारे में सोच भी रहे है तो आप इस ऑफर की जानकारी के लिए डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
मारुति स्विफ्ट के टॉप फीचर्स (New Swift top features)
1 प्रोजेक्टर हेड लैम्प्स
2 मल्टीइन्फोर्मेशन डिस्प्ले
3 गियर शिफ्ट इंडिकेटर
4 पावर और टिल्ट स्टीयरिंग
5 फ्रंट और रियर पावर विंडो
6 ऑटो डाउन पावर विंडो
7 सेंट्रल लॉक
8 keyless एंट्री
9 6 एयरबैग्स
10 ABS+EBD
11 हिल होल्ड कंट्रोल
12 लो फ्यूल अलर्ट30 लाख स्विफ्ट बिक्री
माइलेज में टॉप क्लास
गाड़ी का इंजन अगर बेहतरीन होगा तो गाड़ी की माइलेज जबरदस्त होना लाजमी (New Swift mileage) है। ऐसे ही नई मारूति सुजुकी स्वीफ्ट में 1.2L का 3 सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 81.6PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलेगा । तो ऐसे में माइलेज भी जबरदस्त ही है। ये कार 1 लीटर में करीब 26 किलोमीटर तक की माइलेज देती है।
बिक्री के डाटा की बात करें तो मई 2005 से लेकर मई 2024 तक मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 30 लाख यूनिट्स (3 मिलियन) बिक चुकी हैं। बता दें कि पहली बार भारत में स्विफ्ट को साल 2005 में लॉन्च किया (Swift sales in India) था। आइए आप भी डाल लें इसके सफर पर एक नजर...
वर्ष मॉडल यूनिट्स
मई 2005 लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
नवंबर 2012 मारुति स्विफ्ट 1 मिलियन यूनिट्स सोल्ड
नवंबर 2018 मारुति स्विफ्ट 2 मिलियन यूनिट्स सोल्ड
जून 2024 मारुति स्विफ्ट 3 मिलियन यूनिट्स सोल्ड
स्विफ्ट की कीमत और खास फीचर्स
मारूति की कारें फीचर्स में बेहतरीन और कीमत में बेहद किफायती होती (New Swift price and features) है। मारूति सुजुकी स्वीफ्ट की अगर बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए से लेकर 9.64 लाख रुपए तक जाती है। सभी मॉडल के अनुसार प्राइस अलग-अलग ही होते है। बता दें कि नई स्वीफ्ट कार दिखने में बेहद स्पोर्टी है और इसका केबिन भी प्रीमियम होने के साथ इसमें बढ़िया स्पेस भी मिलता है। इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। अब की बार पीछे बैठने वालों को भी एसी की सीधी हवा खाने को मिलेगी। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पुश बटन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते (New Swift special features) हैं। बेहद खास फीचर्स के साथ्ज्ञ इस कार को डिजाइन किया गया है।
कंपनी दे रही अपनी इन कारों पर बंपर डिस्काउंट
केवल स्वीफ्ट ही नही मारूति कार निर्माता कंपनी के द्वारा अपनी बाकी कारों जैसे कि ग्रैंड विटारा (discount on grand vitara) पर भी इस महीने काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस महीने में आप इस SUV को पूरे 1.28 लाख रुपये की बचत के साथ खरीद सकते हैं। इतना ही नही, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Ruti Suzuki Fronx descount offers) पर 83,000 रुपये और बलेनो पर 46,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही इग्निश पर 52,000 रुपये की छूट मिल रही है।
ऐसे में अगर आप भी इनमें से कोई कार खरीदने का सोच रहे है तो आप जाने से पहले एक बार डीलर से जरूर संपर्क कर लें ताकि आपको ताजा चल रहे डिस्काउंट की सही से जानकारी मिल सके।