/hindi-news-club/media/media_files/xcgRmvygUalAbwkeMUiy.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : इस समय आपका मूड नया फोन लेने का है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। मोटोरोला कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ धाकड़ 5जी फोन मार्केट में लांच (Moto G45 5G Launch) कर दिया है। इस फोन की कीमत भी मामूली सी है। एडवांस फीचर्स देखते ही आपके पैस वसूल हो जाएंगे। आइये जानते हैं इस फोन के बारे में पूरी डिटेल।
खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक
मोटोरोला कंपनी (Motorola Mobile)ने 5G सपोर्ट और 16GB तक रैम का फोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9,999 (Moto G45 5G Price) रुपये है। 10 हजार से भी कम कीमत वाले इस फोन को लेने के लिए ग्राहकों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। इससे दूसरी कंपनियों के पसीने छूट गए हैं।
ये हैं फोन की खूबियां
इस Moto G45 5G में तीन सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स और एंड्रॉयड अपग्रेड का फायदा मिलेगा। मोटोरोला की जी सीरीज में लॉन्च हुए Moto G45 5G की खूबियों (Moto G45 5G ki keemat kitni h)की बात करें तो इस फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी मिलेगी। डुअल सिम पर काम करने वाला ये 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।
Moto G45 5G का रेट
इस स्मार्टफोन के 4GB/128GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 (Moto G45 5G Price in India)रुपये है। इसके अलावा 8GB/128GB वाले टॉप वेरिएंट को खरीदते हैं तो इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। बता दें कि इस फोन की सेल 28 अगस्त दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart पर शुरू हो जाएगी।
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगी छूट
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इस फोन को खरीदते वक्त अगर आप Axis या फिर IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1000 रुपये (Moto G45 5G ki keemat)की छूट मिलेगी। बैंक कार्ड डिस्काउंट (Moto G45 5G ka rate kya h)का फायदा मिलने के बाद इस फोन का बेस वेरिएंट आपको 9,999 रुपये में मिल जाएगा, ध्यान रहे कि इस ऑफर का फायदा केवल 10 सितंबर तक ही ग्राहक ले सकते हैं।
Moto G45 5G के Specifications
डिस्प्ले: इस फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले (Moto G45 5G ke features) दी गई है जो 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 120 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया है।
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मोटोरोला कंपनी के इस स्मार्टफोन (Moto G45 5G ka rate kya h)में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
रैम: फोन वैसे तो 4GB और 8GB रैम ऑप्शन्स में आता है लेकिन ये फोन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाने में सक्षम है।
कैमरा सेटअप : फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर ग्राहकों को और शानदार एक्सपीरियंस देगा।
बैटरी : 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 20W वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। इससे आपको बार-बार फोन चार्ज करने के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा।