New EV Car : BYD ने लॉन्च की धांसू कार, फीचर भी लाजवाब

New EV Car Launched : अब इलेक्ट्रिक कारों का जमकर जादू चल रहा है। दुनियाभर में इन कारों के बढ़ते क्रेज के कारण आए दिन नई-नई ईवी कारें लॉन्च हो रही हैं। चीन की BYD कंपनी ने भी हाल ही में अपनी धांसू EV कार को लांच किया है। इसके फीचर्स भी शानदार हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
New EV Car : BYD ने लॉन्च की धांसू कार, फीचर भी लाजवाब

Hindi News Club (ब्यूरो) : किफायती कीमत और गजब के फीचर्स (BYD EV Features)के साथ कारों की दुनिया में चीन की BYD कंपनी ने अपनी धाकड़ कार की लॉन्चिंग कर दी है। मार्केट में इस कार की एंट्री होने से कई बड़ी कंपनियों के पसीने छूट गए हैं। इस कार के कई एडवांस फीचर और किफायती कीमत (sasti electric car)ग्राहकों को अट्रैक्ट कर रही है। जल्द ही यह कार भारत में भी लॉन्च की जाएगी। इस कार के डेमो को देखने के बाद लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इंटीरियर व एक्टीरियर के मामले में भी जबरदस्त


बता दें कि BYD इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं में दिग्गज कंपनियों में शुमार है। इस कंपनी की लोकप्रिय कार सेडान सील का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, जो इलेक्ट्रिक होगा। यह कार कई EV और पेट्रोल व डीजल इंजन वाली गाड़ियों की मार्केट से छुट्‌टी कर सकती है। दो बैटरी पैक (BYD EV car battery) की खूबी होने के कारण लम्बी दूरी के साथ साथ कम समय में फ़ास्ट चार्जिंग एवं हाई स्पीड की सुविधा कार को और भी यूनिक व खास बनाती है। इस कार का इंटीरियर व एक्टीरियर भी जबरदस्त है।


प्राइस और वैरिएंट के विकल्प


हाल ही में लांच की गई नई BYD SEAL EV की शुरुआती कीमत 175,800 युआन (लगभग 20 लाख रुपये) है। यह कीमत इस सेगमेंट में इस लग्जरी कार को किफायती गाड़ियों में शामिल करती है। यह कार रियर व्हील और ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शन में उपलब्ध होगी। बेस मॉडल के अलावा 650 किलोमीटर वाला लॉन्ग रेंज एडिशन भी इस कार का है। लॉन्ग रेंज वाले मॉडल (sasti electric car) की कीमत 189, 800 युआन (लगभग 21.6 लाख रुपये) है। लॉन्ग रेंज का ही दूसरा एडिशन 650 इंटेलिजेंट ड्राइविंग एडिशन है। इस एडिशन की कीमत 216, 800 युआन यानी 24.7 लाख रुपये है। इस कार के टॉप मॉडल के बारे में बात करें तो यह 600 AWD ड्राइव है, जिसकी कीमत 239, 800 युआन  यानी 27.31 लाख रुपये है।

 

 

बैटरी के जल्दी चार्ज होने से बचेगा समय


BYD SEAL EV को कंपनी ने दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इससे लंबी दूरी तय करने में ग्राहकों को सहूलियत मिलेगी। एक 61.44 kWh और दूसरा 80.64 kWh बैटरी यूनिट है। BYD seal EV में पहले 61.44 kWh बैटरी पैक की रेंज 510 किमी है, जबकि दूसरे पैक में रेंज 650 किमी है। भारतीय मार्केट में ये गाड़ी आगामी कुछ महीनों में लॉन्च की जाएगी। इस कार के बैटरी पैक की सबसे बड़ी  खासियत यह है कि यह आधे घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने के लिए इस बैटरी पैक को बस 25 मिनट का ही समय चाहिए।

 


एडवांस फीचर्स हैं एक से बढ़कर एक


नई बीवाईडी सील में कई एडवांस फीचर्स(BYD EV car Features) दिए गए हैं। BYD की इस कार में रूफ पर लाइडार सेंसर मॉड्यूल ADAS फंक्शन को बेहतर बनाने में मदद करता है। बेहतर हैंडलिंग और कम्फर्ट होने के मामले में यह कार शानदार है। कंपनी ने कार में एक अनोखा फोर स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ा सेंट्रली माउंटेड फ्लोटिंग टचस्क्रीन दिया है। इस कार के अधिकतर फंक्शन डिजिटल हैं।

 सेफ्टी के मामले में भी यह कार बेजोड़ है। इसके सभी वैरिएंट में W-HUD हेड अप डिस्प्ले और 13 एयरबैग हैं, जो आपको बेहतर सुरक्षा प्रदान करेंगे। इसके अलावा BYD इलेक्ट्रिक EV का अपग्रेडेड चेसिस ऑप्टिमल सस्पेंशन कार को जबरदस्त परफॉर्मेंस देने में सहायक है।

 

सैकंडों में पकड़ेगी रफ्तार


पिकअप व रफ्तार के मामले में इस कार का कोई जवाब नहीं है। बीवाईडी सील सुपर लग्जीरियस इलेक्ट्रिक कारों (BYD EV car Price)में शुमार है। ये कार 3.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं कार की बैटरी के डिस्चार्ज होने पर अगर 15 मिनट भी बैटरी चार्ज कर लेंगे तो यह 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर देगी। इससे 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। यानी आपका टाइम बचेगा। भारत में इस नई BYD सील EV 2025 मॉडल को आगामी महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Auto News New EV Car BYD ki New EV Car Best EV car kon si h cheap electric car sasti electric car BYD EV car Features BYD EV car Price