अब BSNL का नेटवर्क चलेगा नॉन स्टॉप, यूजर्स की होगी मौज

BSNL अब अपनी इंटरनेट सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए हजारों टावर लगाए जा चुके हैं और जल्द ही कुल टावरों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच जाएगी। इससे यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट मिल सकेगा।

author-image
Hindi News Club
New Update
अब BSNL का नेटवर्क चलेगा नॉन स्टॉप, यूजर्स की होगी मौज

Hindi News Club (ब्यूरो) : जबरदस्त 4G व 5G इंटरनेट स्पीड के लिए बीएसएनएल हजारों टावर लगा चुका है। अभी और भी लगाए जाने हैं। इसके बाद लोगों को बीएसएनएल नेटवर्क की कोई दिक्कत नहीं रहेगी और साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी मिल सकेगी। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और इसके ग्राहकों के दिन जल्द फिरने वाले हैं। इसके लिए कंपनी ने प्रयास तेज कर दिए हैं। 

 

80,000 टावर और लगाए जाएंगे


लंबे समय से कमजोर नेटवर्क की शिकायत झेल रही कंपनी ने इसका हल करना शुरू कर दिया है। एक समय में बीएसएनएल की तूती बोलती थी। सिम व कनेक्शन बड़ी मुश्किल से लोगों को मिल पाते थे। दूसरी कंपनियों में नेटवर्क सेवाओं को सुधारा तो बीएसएनएल (BSNL high speed network plan 4G and 5G plan) पिछड़ गया। अब फिर BSNLकी ओर से इस दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में उपभोक्ताओं को बीएसएनएल नेटवर्क की धाकड़ सेवाएं मिलेंगी। नेटवर्क व इंटरनेट स्पीड कम होने का कोई झमेला नहीं रहेगा। इसके लिए BSNL ने हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश पश्चिमी सर्किलों में 15,000 नेटवर्क टावर स्थापित कर दिए हैं। आने वाले दिनों में अलग-अलग जगहों पर 80,000 और टावर स्थापित किए जाएंगे।

 

यूजर्स बदल सकेंगे सिम कार्ड


ये सुविधा जारी होने पर बहुत से यूजर्स ऐसे भी होंगे जो अपना सिम बदलवाना चाहेंगे। इसके लिए भी बीएसएनएल की ओर से सुविधा दी गई है। कंपनी ने एक नया 4G और 5G-रेडी ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म से किसी भी राज्य का यूजर अपना सिम कार्ड बदल सकेगा। इसे दूरसंचार विकास कंपनी पायरो होल्डिंग्स के साथ मिलकर तैयार किया गया है। बता दें कि सरकार भी बीएसएनएल की सुविधाओं व सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत है।

 

हाई स्पीड इंटरनेट का उठा सकेंगे फायदा


यूजर्स हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड (BSNL High Speed Internet Plan) का फायदा उठा सकेंगे। पिछले सप्ताह BSNL के इस 4G और 5G-रेडी OTA प्लेटफॉर्म का उद्घाटन चंडीगढ़ में किया गया। इसके साथ ही तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक डिजास्टर रिकवरी साइट स्थापित की गई। इस नए प्लेटफॉर्म का लक्ष्य BSNL की टेलीकॉम सेवाओं और नेटवर्क क्षमताओं को सुधारना है, जिससे देशभर में यूजर्स को हाई नेटवर्क स्पीड मिले। 4G और 5G-रेडी OTA प्लेटफॉर्म मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी और सिम बदलने की प्रक्रिया को भी आसान बनाता है। इसका लाखों यूजर्स को फायदा मिलेगा। इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म सिम प्रोफाइल को अपडेट करने और सिम कार्ड पर रिमोट फाइल मैनेजमेंट में भी मदद करेगा।

 

यह है नए प्लेटफॉर्म की खूबी


4G और 5G-रेडी OTA प्लेटफॉर्म (4G and 5G-ready over-the-air platform)की कई खूबियां हैं। यह भारत में 4G और 5G दोनों नेटवर्क (BSNL 4G and 5G plan)को सपोर्ट करता है। BSNL का कहना है कि मार्च 2025 तक 4G सेवाएं निर्बाध रूप से रहेंगी और इसके कुछ समय बाद 5G सेवाएं भी शुरू की जा सकती हैं। BSNL का मानना है कि यह प्लेटफॉर्म ग्रामीण क्षेत्रों और दूर-दराज के इलाकों में आसानी से अपनी पहुंच बनाएगा। साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट व निर्बाध नेटवर्क सेवाएं मिल सकेंगी। 


यूपी और हिमाचल में ये प्रयास किए


आपको अवगत करा दें कि BSNL की ओर से बेहतर नेटवर्क सुविधाएं प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी सर्किलों में 15,000 टावर लगा दिए गए हैं। बीएसएनएल का लक्ष्य अक्टूबर माह तक 80,000 और टावर जोड़ने का है। इसके अलावा, BSNL का क्लाउड-आधारित 4G कोर नेटवर्क भविष्य में 5G सेवाओं को भी सपोर्ट कर सकेगा। जिसका फायदा यूजर्स आसानी से उठा सकेंगे।

BSNL BSNL recharge plan BSNL High Speed Internet Plan BSNL Internet Plan BSNL 4G and 5G plan BSNL high speed network plan 4G and 5G-ready over-the-air platform BSNL Recharge plans